उत्तराखंड

हैकिंग का खतरा! लिंक्डइन, एप्पल आईक्लाउड समेत इन सर्विस में मिला खतरनाक बग

[ad_1]

नई दिल्ली. साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स ने सोशल मीडिया (Social Media) में खतरनाक बग मिला है. रिसर्चर्स का कहना है कि जो यूजर्स इस तरह के ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें हैकिंग का खतरा हो सकता है. ऐप्पल, आईक्लाउड, अमेजॉन, ट्विटर, क्लाउडफ्लेयर और माइनक्राफ्ट सहित कई मशहूर ऐप्स में जीरो डे एक्पोलिट के कारण असुरक्षित पाई गई हैं. इतना ही नहीं दुनिया की कई कंपनियों की आईडी सुरक्षा टीमों को लॉग4शेल नामक एक खतरनाक बग का सामना करना पड़ रहा है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जीरो डे एक्सप्लॉइट एक तरह का साइबर हमला है. यह सॉफ्टवेयर में आई किसी भी तरह की खामी को टारगेट करता है. खास बात ये है कि जीरो डेएक्सप्लॉइट किसे टारगेट कर रहा है इसके बारे में सॉफ्टवेयर और एंटीवायरस कंपनियों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाती है. यह व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले जावा लॉगिंग सिस्टम में पाया जाता है जिसे जीरो डे एक्सप्लॉइट लॉग4शेल कहा जाता है.

इसके कारण नेटफ्लिक्स, अमेजॉन, उबर और लिंक्डइन सहित लाखों लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली ऑनलाइन सेवाएं और क्लाउड-आधारित सेवाएं जैसे ऐप्पल आईक्लाउड, एंड्रॉइड ओएस, गूगल दस्तावेज और अन्य सभी सॉफ्टवेयर बग से खतरे में हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ज़ीरो डे एक्सप्लॉइट के कारण कई सेवाएं असुरक्षित हैं. लूनासेक के रिसर्चर्स के अनुसार, क्लाउड सर्विसेज स्टीम, एप्पल आईक्लाउड और माइनक्राफ्ट जैसे ऐप्स में हैकिंग का खतरा बताया जा रहा है. Log4Shell बग साइबर हमले से हजारों कंपनियों के प्रभावित होने की आशंका है.

Tags: Hacking, Twitter



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *