उत्तराखंड

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में दंतैल हाथी का कहर, 2 घंटे में 2 लोगों को उतारा डाला मौत के घाट, गांवों में दहशत

[ad_1]

महासमुंद. महासमुंद वन परिक्षेत्र में बिगड़े दंतैल हाथी ने कोहराम (Elephant havoc) मचा दिया है. गुस्साये हाथी ने एक के बाद एक दो घटनाओं में दो लोगों को कुचलकर मौत (Death) के घाट उतार डाला. इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने कहा है. वहीं हाथी के शिकार हुये दोनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की प्राथमिक मुआवजा राशी दी गई है. शेष मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार कर उसे जल्द देने का आश्वासन दिया गया है. वन विभाग पूरे मामले में नजर बनाये हुये है. वहीं ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश फैला हुआ है.

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. पहली घटना में महादेव पठार से आ रहे 3 बाइक सवार गौरखेड़ा के पास अचानक हाथी के सामने आ गए. इससे बाइक सवार तीनों व्यक्ति गिर गए. दो लोग तो जैसे तैसे करके वहां से भागे छूटे, लेकिन पीछे बैठा महासमुंद निवासी बुजुर्ग राजू विश्वकर्मा नहीं भाग पाया. इस पर हाथी ने बुजुर्ग को वहीं पटककर मार डाला. घटना के बाद हाथी आगे बढ़ गया. चंद ही घंटो के भीतर उसी हाथी ने झालखम्हारिया खार में एक युवक को कुचल दिया. यह युवक अपने 3 दोस्तों के साथ बैठकर मादक पदार्थ का सेवन कर रहा था. खेत में हाथी के आ जाने से वहां भी दो युवक भागने में सफल हो गये, लेकिन परमेश्वर नहीं भाग पाया. हाथी ने उसे भी मौके पर कुचलकर मार डाला. सूचना पर वन विभाग के मैदानी अमले ने गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने कहा है. एक ही रात में दो ग्रामीणों को हाथी के द्वारा मौत के घाट उतार देने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया.

दर्जनों गांवों में मुनादी अलर्ट पर रखा जा रहा है
डीएफओ पंकज राजपूत ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की प्राथमिक मुआवजा दी है. वन विभाग की टीम घटना के बाद हाथी पर लगातार नजर बनाए हुई है. हाथी के लगातार विचरण को देखते हुये आसपास के दर्जनों गांवों में मुनादी अलर्ट पर रखा जा रहा है.

2015 से अब तक हाथियों ने 26 लोगों को मार डाला
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 2015 से अब तक हाथियों ने 26 लोगों को अपने चपेट में लेकर मार डाला है. महासमुंद वन मंडल के सिरपुर क्षेत्र में हाथियों का बीते कुछ वर्षों से काफी जमावड़ा है. यहां अब तक हाथियों द्वारा 30-32 लोगों पर हमला कर घायल किया जा चुका है. लेकिन दंतैल हाथी के द्वारा एक ही रात में दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने की यह पहली घटना है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *