देहरादून DM आर राजेश कुमार की अधिकारियों को सख्त हिदायत, एसी कमरों से बाहर निकलकर फील्ड में रहें स्मार्ट सिटी के अधिकारी
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने आज सीईओ स्मार्ट सिटी का भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने उपरान्त उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से तेजी लाने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों हेतु खोदी गई सड़कों जहां कार्य गतिमान है वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाते तथा जंहा कार्य पूर्ण हो चुका है ऐसे स्थानों पर सड़क समतलीकरण करते हुए गड्डा मुक्त बनाने के भी निर्देश दिये।
डॉ राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अधिकारी एसी कमरे में ना बैठे हैं प्रत्येक अधिकारी जिम्मेदारी के साथ फील्ड में स्थलीय निरीक्षण करते रहें और जनता जनार्दन को हो रही असुविधाओं को भी दूर करते रहें।
स्मार्ट सिटी के नए सीईओ राजेश कुमार ने अधिकारियों को साफ कर दिया है कि किसी भी स्थिति में जनता के साथ किसी भी तरह की परेशानी ना हो और अगर परेशानी होती है तो उसका समाधान तुरंत किया जाए।
डॉ राजेश कुमार ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि अधिकारी एसी कमरे में ना बैठ कर फील्ड में उतरे।