देहरादून: 60 लाख 58 हजार रुपए गबन करने के आरोप में वरिष्ठ सहायक अधिकारी गिरफ्तार
[ad_1]
वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी राकेश गुप्ता द्वारा साल 2012 से 2018 तक रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा होने वाले कैश को पीएनबी रायपुर स्थित सीएचसी के खाते में जमा कराना था, लेकिन आरोपी द्वारा सरकारी धन बैंक खाते में जमा न करा कर गबन कर लिया. तथा उक्त बैंक खाते पर आरोपी द्वारा एक फर्जी पासबुक बनाई गई, जिसमें आरोपी द्वारा 22 लाख रुपए की फर्जी ट्रांजैक्शन भी दिखाई गयी थी. साथ ही फर्जी ट्रेजरी बैंक चालान बनाकर विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर कुल सरकारी धन का गबन कर लिया गया.
अब आरोपी को पुलिस गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी राकेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में नियुक्ति के दौरान उसके द्वारा हॉस्पिटल में जमा होने वाला समस्त सरकारी धन का आय व्यय का हिसाब किताब रखा जाता था. उसके द्वारा लालच में आकर उक्त सरकारी धन को बैंक खाते में जमा ना करा कर अपने निजी एवं पारिवारिक खर्चों में खर्च कर दिया. तथा गबन को छुपाने के लिए धोखाधड़ी से पंजाब नेशनल बैंक की फर्जी पासबुक बनाकर कंप्यूटर के माध्यम से उस में फर्जी ट्रांजिशन दिखाकर तथा बैंक ट्रेजरी चालान के फर्जी चालान रसीद बनाकर विभाग को गुमराह किया गया. अब आरोपी को पुलिस गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link