Delhi Air Quality: पटाखों ने बिगाड़ी दिल्ली की सेहत, आज भी दम घोंटू है हवा, ओवरऑल AQI 436 पहुंचा
[ad_1]
Delhi Air Quality: दिल्ली में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) और हवा की खराब गुणवत्ता ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, करीब 4 साल बाद इस बार राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. साल 2016 में दिवाली के बाद दिल्ली का AQI लेवल 431 था. इस बार दिवाली के बाद 531, दूसरे दिन 533 और तीसरे दिन यानी रविवार को ओवरऑल एक्यूआई 436 है. बता दें कि राजधानी के वायु गुणवत्ता के ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंचने के पीछे पटाखे चलाने के साथ पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना भी अहम कारण है. (सभी फोटो-ANI)
[ad_2]
Source link