उत्तराखंड

Vaccine: दिल्ली के पास नहीं है वैक्सीन की कमी, अभी बचा है 4 दिन का स्टोरेज

[ad_1]

नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को कोविड टीकाकरण बुलेटिन जारी कर बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 रोधी टीकों का केवल चार दिन का भंडार है. बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह तक, कोवैक्सीन और कोविशील्ड का उपलब्ध भंडार क्रमशः 2,17,030 और 6,09,610 खुराक था.

बुलेटिन में कहा गया है कि पहली खुराक के लिए केवल 20 प्रतिशत कोवैक्सीन भंडार का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसकी मात्रा सीमित है और आपूर्ति का चक्र अनियमित है. बुलेटिन में कहा गया है कि दूसरी खुराक के लिए कोविशील्ड का उपयोग केवल 31 जुलाई तक किया जा सकता है, क्योंकि भंडार सीमित है और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के कई लोग आने वाले हफ्तों में टीके की दूसरी खुराक लेंगे. कुल मिलाकर, दिल्ली सरकार को अब तक टीके की 97,36,740 खुराकें मिल चुकी हैं, जिनमें से 24,18,670 खुराक कोवैक्सीन और शेष कोविशील्ड की हैं.

राजधानी में अब तक कितने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को कोविशील्ड की 1,60,070 खुराक भंडार में शामिल की गई. दिल्ली में टीके की 98,37,195 खुराकें दी जा चुकी हैं, जिनमें निजी अस्पतालों में दी गईं खुराकें भी शामिल हैं. 73,36,519 लोगों को पहली जबकि 25,00,676 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. बुधवार को 57,752 टीके लगाए गए. इनमें से 11,593 लोगों को पहली जबकि 46,159 को दूसरी खुराक दी गई.

देश में पिछले 24 घंटों में 43,654 नए केस
देश में मंगलवार को 132 दिन बाद कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने थे, लेकिन एक बार फिर डेली मामलों में उछाल देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 43,654 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में 41,678 मरीज रिकवर हुए हैं और 640 मौतें दर्ज की गई हैं. देश में इस वक्त एक्टिव मामले 3,99,436 हैं, वहीं रिकवर होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,06,63,147 हो गया है. कुल मौतों की संख्या भी बढ़कर 4,22,022 हो गई है. कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक देशभर में अबतक 44,61,56,659 डोज़ दी गई हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *