उत्तराखंड

Delhi Electric Buses: डीटीसी बहुत जल्द ही उतारने जा रही है 300 इलेक्ट्रिक बसें, जानें इनके रूट और किराये के बारे में

[ad_1]

नई दिल्ली. दिल्ली की सड़कों पर अब अगले कुछ ही दिनों में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) की भरमार होने वाली है. फिलहाल दिल्ली की सड़कों पर दो इलेक्ट्रिक बसें ही चल रही हैं, लेकिन बहुत जल्द ही यह आंकड़ा 100 पार कर जाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बीते 17 जनवरी को ही इंद्रप्रस्थ डिपो से सर्कुलर रूट पर पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की थी. अब दो दिन पहले ही आनंद विहार से महरौली रूट पर एक और ई- बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) का दावा है कि मार्च के पहले सप्ताह तक 50 और इलेक्ट्रिक बसें और मार्च के अंत तक 100 ई- बसें दिल्ली की सड़कों पर चलने लगेंगी. अप्रैल के अंत तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 300 इलेक्ट्रिक बसें डीटीसी के बेड़े में शामिल हो जाएंगी.

दिल्ली सरकार के मुताबिक, ‘दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. अगले कुछ वर्षों में दो हजार और इलेक्ट्रिक बसें डीटीसे बेड़े में शामिल होंगी. दिल्ली सरकार का दावा है कि साल 2011 के बाद से इस साल जनवरी तक डीटीसी के बेड़े में एक भी नई बस नहीं आई थी.

डीटीसी बहुत जल्द ही उतारने जा रही है 300 इलेक्ट्रिक बसें, जानें इनके रूट और किराये के बारे में, delhi news, e bus in delhi, e bus news, delhi e bus news,DTC to add 300 new electric buses till April know about their routes and fares nodrss

Electric Buses: यह अत्याधुनिक बस शून्य टेलपाइप उत्सर्जन के साथ ही 100 फीसद इलेक्ट्रिक हैं.

इलेक्ट्रिक बस की प्रमुख विशेषताएं
यह अत्याधुनिक बस शून्य टेलपाइप उत्सर्जन के साथ ही 100 फीसद इलेक्ट्रिक हैं. इन बसों में विकलांग यात्रियों के लिए घुटनों के बल चलने वाले रैंप और महिला यात्रियों के लिए विशेष गुलाबी सीटें हैं. यह बसें सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं, जो कश्मीरी गेट पर एक टूवे सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (सीसीसी) से जुड़ी हैं. प्रत्येक बस में 10 पैनिक बटन और एक हूटर है. यह बस एक बार चार्ज करने पर कम से कम 120 किलोमीटर तक चलेगी और करीब 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी.

300 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी दिल्ली में
वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर लगभग 6900 बसें चल रही हैं, जिसमें लो फ्लोर और स्टैंडर्ड फ्लोर एसी और नॉन एसी बसें शामिल हैं. दिल्ली में यह पहली बार है कि बेड़े की संख्या लगभग 6900 बसों की है. पुरानी बसें हटने के बाद क्लस्टर में 450 और नई बसें जोड़ी जा रही हैं. हाल ही में 100 बसों को जोड़ा गया था.

गूगल मैप पर बसों को ट्रैक कर कभी भी बुक कर सकते हैं टिकट
यह बस उन 300 इलेक्ट्रिक बसों में शामिल हैं, जिन्हें डीटीसी के तहत आने वाले दिनों में शामिल किया जाएगा. यह 300 बसें मुंडेला कलां (100 बसें), राजघाट (50) और रोहिणी सेक्टर-37 (150 बसें) डिपो से चलेंगी. दिल्ली सरकार का पूरा बस बेड़ा गूगल मैप पर है और दिल्लीवासी कभी भी अपनी यात्रा की योजना बनाकर बसों को ट्रैक कर सकते हैं. कोई भी एक मिनट से भी कम समय में टिकट बुक करने के लिए दिल्ली सरकार के वन दिल्ली एप का उपयोग कर सकता है.

DTC Recruitment 2021

 यह 300 बसें मुंडेला कलां (100 बसें), राजघाट (50) और रोहिणी सेक्टर-37 (150 बसें) डिपो से चलेंगी.

आने वाली इलेक्ट्रिक बसों का रूट प्लान इस प्रकार होगा-
1- राजघाट इलेक्ट्रिक फ्लीट में शामिल 50 बसों का यह होगा रूट प्लान

-रूट नंबर- टीएमएस (माइनस)
-आईएसबीटी कश्मीरी गेट से चलने वाली इलेक्ट्रिक बस का यह रूट करीब 48 किलोमीटर लंबा होगा. इस रूट पर 9 बसें चलेंगी.

-रूट नंबर- 211
मेरी गेट से मयूर विहार फेस तीन (वाया पेपर मार्केट) का यह रूट करीब 19 किलोमीटर लंबा होगा. इस रूट पर 6 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.

-रूट नंबर-604
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट दो से लाडो सराय टर्मिनल तक का यह रूट करीब 26.5 किलोमीटर लंबा होगा. इस रूट पर 10 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.

-रूट नंबर- टीएमएस (प्लस)
आईएसबीटी कश्मीरी गेट से चलने वाली बस का यह रूट 50.7 किमी लंबा होगा और इस रूट पर 9 बसें चलेंगी.

-रूट नंबर- एयरपोर्ट एक्सप्रेस-4
आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आईजीआई एयरपोर्ट गेट-3 तक के करीब 31.5 किमी लंबे इस रूट पर 14 बसें चलेंगी।

2- मुंडका कलां डिपो से चलने वाली 100 बसों का यह होगा रूट प्लान

-रूट नंबर- 821-
जफरपुर कलां से तिलक नगर तक का यह रूट 20 किलोमीटर लंबा होगा और इस रूट पर 5 बसें चलेंगी.

-रूट नंबर- 835
ढांसा बॉर्डर से तिलक नगर तक का यह रूट 30.7 किमी लंबा होगा और इस रूट पर 10 बसें चलेंगी।

-रूट नंबर-764
नजफगढ़ टर्मिनल से नेहरू प्लेस टर्मिनल तक का यह रूट 34.4 किमी लंबा होगा और इस रूट पर 25 बसें चलेंगी।

-रूट नंबर- 978
नजफगढ़ टर्मिनल से आजादपुर टर्मिनल तक का यह रूट 26 किमी लंबा होगा और इस पर 20 बसें चलेंगी।

– रूट नंबर-578
नजफगढ़ टर्मिनल से सफदरजंग टर्मिनल तक का यह रूट 37 किमी लंबा होगा और इस पर 20 बसें चलेंगी।

-रूट नंबर 826
चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वैदिक हास्पिटल खेरा डबार से तिलक नगर तक का यह रूट 25.7 किमी लंबा होगा और इस पर 5 बसें चलेंगी.

– रूट नंबर- 539ए
नजफगढ़ टर्मिनल से लाडो सराय फिरनी रोड तक का यह मार्ग 33.9 किमी लंबा होगा और इस पर 10 बसें चलेंगी।

3- वैकल्पिक रिजर्व रूट प्लान इस प्रकार होगा

– रूट नंबर-708
नजफगढ़ टर्मिनल से नरेला टर्मिनल तक का यह रूट 45 किमी लंबा होगा और इस पर 10 बसें चलेंगी।

-रूट नंबर- 817एन
नजफगढ़ टर्मिनल से मोरी गेट टर्मिनल तक का यह रूट 31.8 किमी लंबा होगा और इस पर 10 बसें चलेंगी।

-रूट नंबर-923
नजफगढ़ टर्मिनल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक का यह रूट 30.4 किमी लंबा होगा और इस पर 10 बसें चलेंगी।

Tags: CNG, Delhi Government, Delhi transport department, Electric Bus, Electricity prices, Public Transportation

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *