Delhi Government: यूरोप की तर्ज पर तैयार हो रही दिल्ली सड़कें, 540 किमी लंबी सड़कों पर शुरू होगा काम
[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने यूरोपीय शहरों की तर्ज पर बीआरटी रोड (चिराग दिल्ली से शेख सराय) का सौदर्यीकरण कार्य पूरा कर दिया है. यह सड़क आधुनिकता के साथ-साथ राष्ट्रवाद की झलक भी पेश करती है. सड़क के किनारे लगी स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां और ऐतिहासिक धरोहरों की कलाकृतियां दिल्ली वालों को अपनी दिल्ली पर गर्व का अहसास कराती है. बीआरटी रोड पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को रीडिजाइन और सुंदर बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने पशु कल्याण बोर्ड से पूछा, बंद हुए सर्कसों के जानवरों का क्या हुआ?
आज एक सड़क के सैंपल डिजाइन का निरीक्षण किया. अब 100 फीट चौड़ाई वाली 540 किलोमीटर लंबी सड़कों का सौदर्यीकरण करेंगे. इसमें जो कमियां रह गई हैं, हम उसको ठीक करके आगे काम शुरू करेंगे. सीएम ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इसमें जो-जो कमियां रह गई हैं. उसको हमें बताएं, ताकि आगे सुधार किया जा सके. इस दौरान दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक सौरभ भारद्वाज समेत पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को रीडिजाइन और सुंदर बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Women Empowerment: ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वालों में महिलाएं अग्रणी: न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा
सीएम केजरीवाल ने आज लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (बीआरटी) पर चिराग दिल्ली से शेख सराय तक यूरोपीय शहरों की तर्ज पर विकसित की गई सड़क का दौरा कर निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग दिल्ली की 540 किलोमीटर सड़कों को पहले चरण में सुंदर बनाएंगे और रीडिजाइन करेंगे. जिस तरह से यूरोपियन स्टैंडर्ड की सड़कें होती हैं, इन सड़कों को उस किस्म की बनाएंगे.
उस दिशा में यह पहली सड़क है. सड़का का यह लगभग 800 मीटर लंबा स्ट्रेच है, जिसे हमने पायटल आधार पर करके देखा है. इस सड़क में जो-जो अच्छी चीजें हैं, उस पर हम लोग चर्चा करेंगे. साथ ही जो-जो कमियां रह गई हैं, उसको ठीक करके अब हम बाकी 540 किलोमीटर लंबी सड़कों पर काम शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया को चाहिए ‘पिताजी’ वाला बंगला, पूर्व मंत्री निःशंक नहीं हैं राजी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की 1280 किलोमीटर सड़कें दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के पास हैं. पहले चरण में 100 फीट चौड़ी सड़कों को लिया गया है और इन सड़कों की कुल लंबाई 540 किलोमीटर है. हम पहले चरण में इन सड़कों का सौदर्यीकरण करेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को रीडिजाइन और सुंदर बनाया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि पायलट आधार पर सुंदरीकृत की गई यह सड़क बहुत अच्छी है. अभी इसमें और अच्छा करने की गुंजाइश है. आगे हम उसको भी ठीक करेंगे. सीएम ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि यूरोपियन तर्ज पर विकसित की गई इस स्ट्रेच में जो-जो अच्छी बातें हैं, वह भी बताएं. साथ ही, इसमें जो-जो कमियां रह गई हैं, उसको भी बताएं, ताकि आगे सुधार किया जा सके.
बीआरटी रोड पर यह किये गये खास काम
1-तीन से चार स्तरीय हरियाली.
2-सिंचाई टैंक और पानी आपूर्ति की पहुंच.
3-फव्वारों का विकास.
4- एफओबी का सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकास.
5- हरियाली के बीच खूबसूरत मूर्तियां लगाना.
6- साइकिल ट्रैक का विकास.
7- नियमित अंतराल पर बैठने की व्यवस्था.
8- महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए फुटपाथ पर अच्छी रोशनी.
9- विद्युत केबल बिछाने का काम पूरा.
10- स्थान के पूरे माहौल को उम्दा बनाना.
इस मॉडल सड़क पर ये चीजें होंगी खास
1- बस स्टाप पहले से मौजूद.
2- एमवी पार्किंग (चार पहिया) पहले से मौजूद.
3- एमवी पार्किंग (दो पहिया) यहां आवश्यकता नहीं.
4- साइकिल पार्किंग की इस हिस्से में आवश्यकता नहीं.
5- ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा, स्टैंड, ग्रामीण, फटफट सेवा और ई-रिक्शा स्टैंड की आवश्यकता नहीं.
6- पुलिस और आपातकालीन सेवाओं के लिए बस स्टॉप के पास पार्किंग की व्यवस्था है.
7- पीने का पानी और सार्वजनिक शौचालय अभी नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में बना दिया जाएगा.
8- कियोस्क और स्ट्रीट वेंडर जोन के लिए जमीन उपलब्ध.
9- पार्कलेट्स उपलब्ध है.
10- सिक्युरिटी और पुलिस पहले से बूथ उपलब्ध.
11-कम्युनिटी लाइब्रेरी और नोटिस बोर्ड उपलब्ध.
12- ट्री ग्रेटिंग और ट्री गार्ड के साथ पेड़ उपलब्ध.
13- प्लांटर्स, बैंच और बैठने का स्थान, बोलार्ड्स, फर्श पैटर्न उपलब्ध है.
14- कर्ब कट और टैक्टाइल फर्श बना है.
15- पैदल यात्री सब-वे और ओवर ब्रिज का नवीनीकरण किया गया है.
16- नक्शे और साइनेज मौजूद है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link