Delhi Government: देश के पांच मेट्रो शहरों में से दिल्ली में सबसे कम हैं महंगाई दर, केजरीवाल सरकार ने जारी की रिपोर्ट
[ad_1]
नई दिल्ली. देशभर में महंगाई की मार हर आम और खास झेल रहा है. लेकिन दिल्ली में महंगाई (Inflation) की दर अन्य मेट्रो शहरों के मुकाबले सबसे धीमी वृद्धि के साथ रिकार्ड की गई है. कोरोना के दौरान देश के पांच मेट्रो शहरों में दिल्ली में महंगाई की दर में सबसे धीमी वृद्धि रही. वित्त वर्ष वर्ष 2020-21 के दौरान दिल्ली में महंगाई दर में वृद्धि 3.0% रही जबकि कोलकाता में 4.6%, चेन्नई में 4.4%, मुंबई में 4.1% और बेंगलुरू में 4.0% वृद्धि दर्ज की गई.
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय (Directorate of Economics and Statistics) की ओर से वित्त वर्ष 2020-21 में दिल्ली के लिए मूल्य सूचकांक की वार्षिक रिपोर्ट जारी की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित औसत वार्षिक महंगाई में वृद्धि दर राष्ट्रीय स्तर पर 5% रही जबकि दिल्ली में ये दर मात्र 3.0% रही. सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) आम आदमी के लिए तत्पर है और हमेशा उनके साथ खड़ी है. कोरोना के दौरान जब पूरे देश में महंगाई दर तेजी से बढ़ी उस दौर में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में महंगाई नहीं बढ़ने दिया.
ये भी पढ़ें: Petrol price today- पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी, फटाफट जानें कितनी हैं आपके शहर में तेल की कीमतें?
सिसोदिया ने कहा कि देश में कोरोना के दौरान महंगाई दर में तेजी से वृद्धि हुई और सामान्य उपयोग की वस्तुओं की कीमतें बढ़ी. लेकिन इस दौर में दिल्ली में महंगाई में वृद्धि दर पूरे देश की तुलना में काफी कम रही. उन्होंने बताया कि देश के 5 मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बंगलुरु की तुलना में दिल्ली में महंगाई दर में वृद्धि सबसे कम रही. दिल्ली में वित्त वर्ष 2020-21 में महंगाई दर में 3% की वृद्धि दर्ज की गई जबकि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु में महंगाई दर में वृद्धि क्रमश: 4.1%, 4.6%, 4.4% व 4% रही. उन्होंने कहा कि दिल्ली में महंगाई दर में वृद्धि राष्ट्रीय वृद्धि दर से भी 2% कम रही. देश में वित्त वर्ष 2020-21 में महंगाई दर में 5% की वृद्धि दर्ज की गई.
वित्तमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) द्वारा समय-समय पर उठाए गए कदमों के कारण इस अवधि के दौरान दिल्ली में वस्तुओं की कीमतों में स्थिरता बनी रही और ज्यादा वृद्धि नहीं हुई. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगातार नजर बनाए रखे हुए है. दिल्ली सरकार बाजार हस्तक्षेप के माध्यम से वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने और स्थिर रखने के लिए समय-समय पर प्रयास करती है.
दिल्ली में खाद्य पदार्थों की कीमतें देश में सबसे कम
वित्तवर्ष ने कहा कि वर्ष 2020-21 में पूरे भारत खाद्यान की कीमतों में महंगाई वृद्धि दर 5.7% रही. लेकिन दिल्ली में ये दर मात्र 4.1% रही जो पूरे भारत में सबसे कम थी.
अन्य शहरों की तुलना में रहने के लिए दिल्ली सस्ती
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के हाउसिंग इंडेक्स में वित्त वर्ष 2020-21 में पूरे भारत में 5.2% की वृद्धि देखने को मिली लेकिन दिल्ली में ये दर केवल 3.9% रही.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Arvind Kejriwal led Delhi government, Delhi news, Inflation, Kejriwal Government, Manish sisodia
[ad_2]
Source link