उत्तराखंड

Delhi-NCR में वायु प्रदूषण से हालत गंभीर, CPCB ने दी घर से काम करने की सलाह; सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई

[ad_1]

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण (Pollution In Delhi-NCR) के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के तीन न्यायधीशों की बेंच सुनवाई करेगी. इस मामले पर सुनवाई में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमण, जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जज जस्टिस सूर्यकांत शामिल होंगे. शीर्ष अदालत की इस सुनवाई में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के वकील मौजूद रहेंगे. बात दें बीते कुछ दिनों में दिल्ली और उससे सटे NCR में वायु प्रदूषण बहुत ही खराब स्तर पर पहुंच गया है. पहले पराली और फिर दीपावली और छठ के दौरान हुई ताबड़तोड़ आतिशबाजी ने दिल्ली को गैस चेंबर में तब्दील कर दिया है.

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को इस मौसम का सबसे खराब AQI दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने एक आदेश में कहा कि दिन में पहले हुई एक समीक्षा बैठक में यह देखा गया कि 18 नवंबर तक रात के दौरान कम हवाओं के कारण प्रदूषकों के छितराने के लिए मौसम संबंधी स्थितियां अत्यधिक प्रतिकूल रहेंगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: 450 निर्माणाधीन साइटों पर अनियमितता मिलने पर 1.30 करोड़ का जुर्माना, एंटी डस्ट का दूसरा फेज शुरू

दिल्ली में क्या है प्रदूषण का मौजूदा हाल?
दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार शाम चार बजे तक 471 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे खराब है. गुरुवार को यह 411 था. शाम चार बजे तक फरीदाबाद में एक्यूआई 460, गाजियाबाद में 486, ग्रेटर नोएडा में 478, गुरुग्राम में 448 और नोएडा में 488 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में था.

बता दें कि AQI शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

CPCB की सलाह- घर से काम करें लोग
इसके साथ ही CPCB ने सलाह दी है कि बहुत जरूरी ना हो तो लोग घरों से बाहर ना निकलें. एक बयान में केंद्रीय एजेंसी ने कहा, ‘सरकारी और निजी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को सलाह दी जाती है कि वे वाहन के उपयोग को कम से कम 30 प्रतिशत (घर से काम करके, कार-पूलिंग, बाहरी गतिविधियों को सीमित करके, आदि) तक कम करें.’ CPCB ने कहा, ‘संबंधित एजेंसियों को जीआरएपी (श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना) के अनुसार ‘आपातकालीन’ श्रेणी के तहत उपायों के कार्यान्वयन के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए.’

https://www.youtube.com/watch?v=rcbx9O0KNVM

CPCB के सदस्य सचिव प्रशांत गर्गव ने कहा कि प्रतिकूल मौसम, पराली जलाने और कम हवाओं के कारण प्रदूषकों के नहीं छितराने के परिणामस्वरूप आने वाला सप्ताह Delhi-NCR में वायु गुणवत्ता के संबंध में काफी महत्वपूर्ण है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *