उत्तराखंड

धनबाद जज मौत मामला: CBI ने दर्ज की 2 और FIR, इनाम की राशि बढ़ाकर की दोगुनी

[ad_1]

धनबाद. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को झारखंड में धनबाद (Dhanbad) के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत (Judge Death Case) से जुड़े ‘अहम सुराग’ देने पर इनाम राशि को दोगुना कर 10 लाख रुपये कर दिया है. उत्तम आनंद की बीते 28 जुलाई की सुबह बेकाबू ऑटो रिक्शा ने टक्कर लगने से मौत हो गई थी.

सीबीआई (CBI) ने शहर के सिटी सेंटर, बैंक मोड़ और रणधीर वर्मा चौक जैसे स्थानों पर इनाम बढ़ाने की घोषणा करते हुए पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में लिखा है, ‘अपराध से जुड़ी सार्थक जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.’ इससे पहले, 15 अगस्त को सीबीआई ने 49 वर्षीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

धनबाद पुलिस ने घटना में शामिल ऑटो रिक्शा को गिरिडीह से बरामद कर उसके चालक लखन वर्मा और उसके हेल्पर राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया था. शुरुआत में झारखंड पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा था. मगर बाद में चार अगस्त को सीबीआई ने इसकी जांच अपने हाथ में ले ली थी.

इस बीच, दिल्ली में अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सीबीआई ने धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के पीछे कथित साजिश की जांच के लिए झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज दो और प्राथमिकी (एफआईआर) अपने हाथ में ली हैं. एक एफआईआर पूर्णेंदु विश्वकर्मा के घर से तीन मोबाइल फोन की चोरी से संबंधित है जबकि दूसरी सुगनू देवी के ऑटो रिक्शा की चोरी से संबंधित है जिसका कथित रूप से इस घटना में इस्तेमाल किया गया था.

अधिकारियों ने कहा कि दोनों ही मामलों में शिकायकर्ताओं ने काफी दिनों बाद पुलिस को चोरी के संबंध में सूचना दी थी. उन्होंने कहा कि सीबीआई शिकायतकर्ताओं द्वारा किए गए दावों की जांच करना चाहती है इसलिए दोनों मामलों में दर्ज एफआईआर झारखंड पुलिस से ली गई हैं. (भाषा से इनपुट)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *