Dipawali 2021: पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी ने दी दीपावली की बधाई
[ad_1]
नई दिल्ली. देश आज दीपों के पर्व दीपावली (Deepawali) का उत्सव मना रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने देशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा- ‘दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए.’ वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- ‘सभी को ‘दीपावली’ की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे.’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लिखा – ‘समस्त देशवासियों को प्रकाश के महापर्व दीपावली और लक्ष्मी पूजन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे. ‘
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा- ‘दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है. अपनों के बीच दिवाली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो!’
यह भी पढ़ें: Govardhan Puja 2021: दिवाली के अगले दिन क्यों की जाती है गोवर्धन पूजा? जानें वजह
सीएम योगी ने भी दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया- ‘प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. माँ लक्ष्मी की कृपा से प्रत्येक घर सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो. प्रभु श्री राम की कृपा से समस्त मानवों के चित्त सत्य की आभा से दीप्त हों. यह पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगल व सुख का कारक बने.’
यह भी पढ़ें: Deepawali 2021: ‘मन के भीतर हुआ उजाला, दीवाली तब खूब मनी’
भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर अकाउंट से भी लिखा गया- आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link