उत्तराखंड

सुप्रीम कोर्ट में 17 महीने बाद 1 सितंबर से फिर शुरू हो सकती है प्रत्‍यक्ष सुनवाई

[ad_1]

नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक सितंबर से सीमित तरीके से मामलों की प्रत्यक्ष सुनवाई फिर से शुरू होने की संभावना है. शीर्ष अदालत के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ऐसे मामलों की आमने-सामने सुनवाई होगी, जिनकी सुनवाई में लंबा समय लग सकता है. सुप्रीम कोर्ट में हालांकि सोमवार और शुक्रवार को ऑनलाइन सुनवाई जारी रहेगी. इन दोनों दिन में विभिन्न पीठ के समक्ष अधिक संख्या में मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होते हैं.

महामारी की शुरुआत के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट मामलों की ऑनलाइन सुनवाई कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड बार एसोसिएशन (एससीएओआरए) ने कई बार प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण के समक्ष भौतिक सुनवाई बहाल करने का अनुरोध किया है.

एससीएओआरए पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को हुई इसी तरह की एक बैठक में प्रधान न्यायाधीश ने अनौपचारिक तौर पर उन्हें कहा कि प्रत्यक्ष सुनवाई अगले गुरुवार से शुरू हो सकती है.

इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट में हाइब्रिड सुनवाई करने की मांग उठी थी. इसके तहत ऑनलाइन और प्रत्‍यक्ष सुनवाई किए जाने की बात चल रही थी. वकीलों की ओर से भी मांग की गई थी कि सुप्रीम कोर्ट में पूरी तरह से प्रत्‍यक्ष सुनवाई शुरू की जाए.

https://www.youtube.com/watch?v=kH-57ks1Cpc

18 अगस्‍त को भी सुप्रीम कोर्ट ने इस बात का संकेत दिया था कि जल्‍द ही कोर्ट प्रत्‍यक्ष रूप से सुनवाई के लिए खुल सकता है. सीजेआई एनवी रमना की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि 10 दिन के अंदर सुप्रीम कोर्ट में प्रत्‍यक्ष सुनवाई शुरू हो सकती है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *