उत्तराखंड

‘ओमिक्रॉन को हल्के में न लें’, WHO ने कहा- ऐसे लोगों के लिए सबसे ज्यादा घातक है यह वेरिएंट, जानें

[ad_1]

नई दिल्ली: ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि, जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) नहीं ली है उन लोगों के लिए यह वेरिएंट बेहद नुकसानदेह है. हालांकि यह वेरिएंट डेल्टा की तुलना में कम घातक है लेकिन फिर भी इससे उन लोगों को खतरा है जिन्होंने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) नहीं कराया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने उन खबरों पर चिंता जताई है जिसमें लोग ओमिक्रॉन को कम घातक और सामान्य सर्दी-जुकाम मान कर चल रहे हैं.

वहीं भारत में नीति आयोग (स्वास्थ्य) के अध्यक्ष डॉ वी के पॉल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को हल्के में नहीं लेना चाहिए. चाहे यह कमजोर क्यों ना दिख
रहा हो. हालांकि इसकी एक वजह यह भी है कि देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के कारण लोगों को इस वेरिएंट से सुरक्षा मिल रही है. वहीं कुछ देशों में इस वेरिएंट ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें: यह ओमिक्रॉन है या सामान्य सर्दी-जुकाम? जानें क्या हैं इस वेरिएंट के लक्षण और कितना घातक

देश में कोविड-19 से जुड़े हालात को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि, देश के 300 जिलों में कोविड-19 केस का पॉजिटिविटी रेटर 5 फीसदी से ज्यादा है. इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात के जिले शामिल हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड वीकली पॉजिटिविटी रेट ऑफ हाई रिस्क सिटी की सूची जारी की. इसमें पिछले सप्ताह बंगाल में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा 60.29 था. जो कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई से ज्यादा है.

हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, कोलकाता में सबसे ज्यादा वीकली पॉजिटिविटी रेट है. सरकारी डाटा के अनुसार, 5 से 12 जनवरी के बीच मुंबई का पॉजिटिविटी रेट 26.95 प्रतिशत, बेंगलुरु में 12.29 प्रतिशत, थाणे में 31.54 प्रतिशत, चेन्नई में 23.32 प्रतिशत, पुणे में 23.4 प्रतिशत और कोलकाता में 60.29 प्रतिशत है. वहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट करीब 23 फीसदी के आसपास था.

Tags: Coronavirus, Omicron

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *