उत्तराखंड

उत्तराखंड में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को ड्रीम्स संस्था की पहल, हर साल 15 युवाओं को देगी फ्री कम्प्यूटर कोचिंग

नई टिहरी। टिहरी जनपद के चम्बा में ड्रीम्स इनफोसिस की 14वीं ब्रांच का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने कहा कि ड्रीम्स संस्था का यह सराहनीय प्रयास है। ड्रीम्स संस्था द्वारा संचालित इन संस्थानां के माध्यम से स्थानीय स्तर पर युवाओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा एस.सी./एस.टी. एवं अल्पसंख्यक समाज के छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाते है, साथ ही राज्य सरकार द्वारा एस.सी./एस.टी. एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि चम्बा में शुरू हुए इस संस्थान के माध्यम से स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाय।

इस अवसर पर नेशल हैड लर्नेंट स्किल लिमिटेड रमेश पेटवाल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के लिए इस संस्थान के माध्यम से प्रयास किये जायेंगे। युवाओं में दक्षता निर्माण के लिए आवश्यक है कि वर्तमान समय की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाय। उन्होंने कहा कि होटल मैनेंजमेंट, जी.एस.टी. एवं अन्य क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए पाठयक्रम संचालित किये जा रहे है।

व्यापार सभा अध्यक्ष चम्बा बिशन सिंह भण्डारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में यह संस्थान सफल होगा, ऐसी मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि व्यापार सभा द्वारा ऐसे प्रयासों की सदैव सराहना की जाती है और हमारे द्वारा पूरा सहयोग दिया जाता रहेगा।

सभासद शक्ति जोशी ने कहा कि नगरपालिका द्वारा जो भी सहयोग होगा, वह किया जायेगा।

कार्यक्रम को समाज सेवक रामचन्द्र भट्ट ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में चेतना उत्पन्न होती है।

ड्रीम्स संस्थान के महासचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि संस्थान द्वारा विगत 13 वर्षों से इस प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान की गढ़वाल मण्डल में 13 केन्द्र संचालित है, जिसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर कम फीस पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चम्बा में शुरू हुए इस सेंटर के माध्यम से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। प्रत्येक वर्ष 15 बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

कार्यक्रम को क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवक शशिभूषण भट्ट, ड्रीम्स इनफोसिस की उत्तरकाशी शाखा के प्रबंधक मुकेश नौटियाल, शिक्षाविद सोमवारी लाल सकलानी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम से पूर्व ड्रीम्स संस्था के महासचिव दीपक नौटियाल ने मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, रमेश पेटवाल, व्यापार सभा अध्यक्ष बिशन सिंह भण्डारी, सभासद शक्ति जोशी, पत्रकार रघुभाई जड़धारी, हेंवलवाणी से आरती बिष्ट, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सोमवारी लाल सकलानी, रामचन्द्र भट्ट, शशिभूषण भट्ट, सुरेन्द्र प्रसाद सेमवाल, शक्ति प्रसाद भट्ट आदि को शॉल एवं फूल माला भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ड्रीम्स इनफोसिस की चम्बा शाखा के प्रबंधक अमित भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *