उत्तराखंड

‘कृषि क्षेत्र में ड्रोन टेक्नोलॉजी से आएगा बड़ा परिवर्तन’, पीएम मोदी ने दी 100 किसान ड्रोन की सौगात

[ad_1]

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खेतों में कृषि कार्यों को लेकर 100 किसान ड्रोन (100 Kisan Drone) का उद्घाटन किया. इन ड्रोन का इस्तेमाल खेतों में कीटनाशक सामग्री का छिड़काव करने के लिए किया जाएगा. एक विशेष अभियान के तहत पीएम मोदी (PM Modi) ने किसानों को सौगात देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 100 किसान ड्रोन को लॉन्च किया.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी किसानों और युवाओं के लिए कई अवसर लेकर आएगी. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि, 21वीं सदी की आधुनिक कृषि सुविधाओं की दिशा में यह एक नया अध्याय है. मुझे विश्वास है कि यह शुरुआत न केवल ड्रोन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इस सेक्टर में असीमित संभावनाओं के लिए भी अवसर मिलेंगे.

मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा से ज्यादा निवेश पर जोर दे रही है. केंद्रीय बजट 2022-23 में कृषि क्षेत्र में ड्रोन या मानव रहित हवाई विमान को लेकर कई प्रकार की छूट दी गई है.

देश की कुल आबादी में से लगभग आधी जनसंख्या कृषि-आधारित आय पर निर्भर हैं, लेकिन भारत के अधिकांश कृषक कम उपज वाले छोटे किसान हैं.

यह भी पढ़ें: TMC से अनबन के बीच नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर, क्या हैं इस मुलाकात के मायने?

वहीं 100 किसान ड्रोन के उद्घाटन के बाद कृषि क्षेत्र से जुड़े जानकारों का मानना है कि, खेती से संबंधित कार्यों में ड्रोन का इस्तेमाल परिवर्तनकारी साबित होगा. हालांकि इसकी लागत अब भी बहुत ज्यादा है.

कृषि ड्रोन आमतौर पर इंटरनेट-आधारित स्मार्ट तकनीकों के जरिए संचालित होता है, छिड़काव से लेकर फसल की निगरानी तक, यह सटीक कृषि संचालन कर सकता है. इसकी कीमत ₹5-10 लाख के बीच हो सकती है.

ड्रोन का निर्माण चेन्नई स्थित गरुड़ एयरोस्पेस द्वारा किया गया है, जो कि एक डोमेस्टिक स्टार्ट-अप है. पीएम के ट्वीट के अनुसार, कंपनी ने बताया है कि वह अगले 2 वर्षों में 100,000 ड्रोन का निर्माण करेगी. पीएम मोदी ने कहा, इससे युवाओं के लिए नए रोजगार और नए अवसर पैदा होंगे.

Tags: Drone, PM Modi

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *