ड्रग्स केसः बीजेपी नेता को नवाब मलिक ने कहा, ‘समीर दाऊद वानखेड़े की आर्मी का सदस्य’
[ad_1]
मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में एक और नया खुलासा हुआ है. बीजेपी के नेता मोहित कंबोज (Mohit Kamboj) ने सुनील पाटिल को इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया है. मोहित ने आरोप लगाया है कि एनसीपी के कई नेताओं से सुनील पाटिल के संबंध हैं. उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का भी नाम जोड़ा. कंबोज के आरोपों पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने उन्हें “समीर दाऊद वानखेड़े की निजी सेना का सदस्य” कहा है. मलिक ने कहा कि मामले की जांच के लिए गठित दो विशेष जांच टीमों (एसआईटी) में से एक सच्चाई का पर्दाफाश करेगी. नवाब मलिक ने ट्वीट किया, समीर दाऊद वानखेड़े की निजी सेना के एक सदस्य ने गलत तरीके से गुमराह करने और सच्चाई से ध्यान हटाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, हालांकि असफल रहा. मैं कल सच सामने लाऊंगा.
बता दें कि मलिक ने आरोप लगाया था कि वानखेड़े एक मुस्लिम थे, लेकिन उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कोटा के तहत भर्ती पाने के लिए अनुसूचित जाति (एससी) के व्यक्ति के रूप में पास होने के लिए जाति प्रमाण पत्र सहित जाली दस्तावेज बनाए. नवाब मलिक ने ट्वीट किया, “मैंने आर्यन खान के अपहरण और फिरौती की मांग के लिए समीर दाऊद वानखेड़े की जांच के लिए एसआईटी जांच की मांग की थी. अब 2 एसआईटी (राज्य और केंद्र) का गठन किया गया है, देखते हैं कि वानखेड़े की कोठरी से कंकाल कौन निकालता है और उसे उजागर करता है.”
क्या बोले थे बीजेपी नेता
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोहित कंबोज ने कहा, आर्यन खान मामले की बात करें तो सैम डीसूजा नाम के शख्स का जिक्र प्रभाकर सईल ने किया. नवाब मलिक और संजय राउत ने भी इनका नाम लिया. कहानी 1 अक्टूबर से शुरू होती है. सुनील पाटिल ने 1 अप्रैल को सैम डिसूजा को व्हाट्सऐप किया और बाद में व्हाट्सऐप कॉल किया.
उसमें उन्होंने कहा कि मेरे पास 27 लोगों के नाम हैं, एक क्रूज़ पार्टी में ड्रग्स का सेवन होने वाला है. मेरी किसी NCB के अधिकारी से बात करवाओ. सैम डिसूजा ने NCB अधिकारी वी वी सिंह से बात की. सुनील पाटिल ने कहा कि मेरे आदमी को NCB अधिकारी से मिलवा दो, वो NCB अधिकारी से बात करेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link