राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में हुई चूक! घुसने की कोशिश कर रहे थे नशे में धुत दंपती
[ad_1]
नई दिल्ली. राष्ट्रपति भवन (President house) में घुसने की कथित तौर पर कोशिश करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. उन्होंने बताया कि एक पुरुष और उसकी महिला मित्र शराब के नशे में जबरन राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि वे दोनों सैलून में काम करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना दो दिन पहले हुई, उस समय हुई जब एक लड़का और एक लड़की रात के समय गाड़ी से राष्ट्रपति भवन के एंट्रेंस गेट पर पहुंचे और अंदर घुसने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया.
काफी देर पूछताछ करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी ये साफतौर पर नहीं कहा जा सकता है कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग गलती से राष्ट्रपति भवन में घुसे या जानबूझकर. हालांकि इसको लेकर दिल्ली पुलिस की जांच-पड़ताल अभी जारी है.
पंजाब दौरे पर हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
जिस समय यह घटना हुई, तब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भवन में नहीं थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 16 और 17 नवंबर को पंजाब और हरियाणा में हैं. राष्ट्रपति कोविंद मंगलवार को पंजाब इंजीनियरिंग कालेज के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल हुए. राष्ट्रपति 17 नवंबर को हरियाणा के भिवानी जिले के सुई गांव पहुंचे.
इसे महादेवी परमेश्वरीदास जिंदल धर्मार्थ ट्रस्ट ने ‘आदर्श ग्राम’ के रूप में विकसित किया है. राष्ट्रपति ने यहां सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Delhi police, President of India, President Ram Nath Kovind
[ad_2]
Source link