DU Admission 2021: ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट में एसडीएम के साइन को लेकर डीयू ने दूर किया स्टूडेंट्स का कंफ्यूजन
[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेस में ईडब्ल्यूएस कोटे से रजिस्ट्रेशन कराकर एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का कंफ्यूजन डीयू प्रशासन ने दूर कर दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में दूसरे राज्यों से आने वाले स्टूडेंट्स को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट में एसडीएम के साइन के लिए स्थानीय प्रशासन कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. सर्टिफिकेट में शासन द्वारा अधिकृत अधिकारी के साइन मान्य होंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. वेबसाइट में ईडब्ल्यूएस कोटे से एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए निर्देश दिए गए हैं, कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट में एसडीएम में साइन होने वाले चाहिए, तभी मान्य होगा. लेकिन राज्यों में शासन ने अलग अलग सर्टिफिकेट जारी करने के लिए अलग-अलग अधिकारियों को अधिकृत कर रखा है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश में इसके लिए तहसीलदार को अधिकृत किया गया है. तहसीलदार के साइन से ही सर्टिफिकेट जारी हो रहे हैं.
डीयू में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे तमाम स्टूडेंट्स इस निर्देश के बाद अपने अपने जिलों के एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं. गाजियाबाद के एसडीएम सदर डीपी सिंह ने बताया कि उनके पास रोजाना कई पैरेंट्स प्रार्थनापत्र लेकर आ रहे हैं, जो बच्चों के इडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट में एसडीएम के साइन कराना चाहते हैं. वे बताते हैं कि यहां पर शासन ने तहसीलदार को अधिकृत किया है, इसलिए एसडीएम साइन नहीं कर सकता है.
वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स का कंफ्यूजन दूर करते हुए डीयू डीन एडमिशन प्रो. राजीव गुप्ता बताते हैं कि ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले रहे छात्रो को परेशान होने की जरूरत नहीं है. संबंधित राज्य ने जिस अधिकारी को इस सर्टिफिकेट को जारी करने के लिए अधिकृत किया है, डीयू उसी को मान्य कर लेगा. लेकिन सर्टिफिकेट मौजूदा वित्तीय वर्ष का होना चाहिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link