DU Admission 2021 : दिल्ली विवि में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने में इसलिए हुई देरी
[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में शैक्षणिक सत्र 2021 के लिए अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (UG) की 65 हजार सीटों पर ऑनलाइन दाखिले (Onlne Admission) की रेस सोमवार रात चार घंटे देरी से रात आठ बजे शुरू हुई. टेक्निकल परेशानियों के चलते जो पोर्टल शाम 4 बजे शुरू होना था, वो रात 8 बजे जाकर शुरू हो पाया. पोर्टल शुरू होते ही आधे घंटे में 7 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पोर्टल को चेक किया। अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए एक ही ऑनलाइन फॉर्म से सामान्य, ओबीसी, एससी-एसटी कश्मीरी विस्थापित, ईसीए-स्पोट्र्स, दिव्यांग श्रेणी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी, नॉन कॉलिजिऐयट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन सभी कोर्सेज के लिए 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
कोविड की वजह से ऑनलाइन ही होगी एडमिशन प्रक्रिया
कोविड के चलते इस साल भी एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा. डीयू के एडमिशन पोर्टल पर इंर्फोमेशन बुलेटिन जारी कर दिया गया है। पिछले साल की तरह ही इस साल भी नॉन कॉलिजिऐट वूमेन एजुकेशन बोर्ड एनसीवेब (NCWEB) में एडमिशन के लिए अलग से आवेदन नहीं करना है। इसी आवेदन फॉर्म से एनसीवेब मेंं दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा। अंडर ग्रेजुएशन के 13 कोर्सेज में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। पोर्टल की शुरूआत होते ही पोर्टल को हिट करने वालों में 63.7 फीसदी स्टूडेंट्स, मोबाइल से 34.5 प्रतिशत students ने कंप्यूटर और 1.8 फीसदी ने टैब से हिट किया।
डीयू एडमिशन 2021 से जुड़े इम्पोर्टेन्ट टिप्स :
UG की कुल सीटें: 65 हजार
आवेदन की तिथि: 2 अगस्त से 31 अगस्त
एंट्रेंस की तारिख : 26 सितंबर से 10 अक्तूबर
कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर होगा एंट्रेंस
सामान्य व ओबीसी श्रेणी के लिए पंजीकरण शुल्क: 250 रुपये
एससी-एसटी व पीडब्लयूडी के लिए पंजीकरण शुल्क: 100 रूपये
प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेेज केलिए सामान्य व ओबीसी श्रेणी का पंजीकरण शुल्क: 750 रुपये
प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेेज केलिए सामान्य व ओबीसी श्रेणी का पंजीकरण शुल्क: 750 रुपये
इन बातों का ध्यान रखें
. फॉर्म अपने सक्रिय ईमेल के माध्यम से भरें।
. फॉर्म भरने के लिए गूगल क्रोम के लेेटेस्ट वर्जन का प्रयोग करें
. फॉर्म में वही नाम लिखें जो कि 12वीं की मार्कशीट में लिखा गया है
.आवेदन फॉर्म भरने के लिए अंतिम समय की प्रतीक्षा ना करें
.आवेदन फॉर्म भरने से पहले इनफार्मेशन बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ें
.एक साथ कई छात्रों के फॉर्म भरने के कारण फॉर्म भरने मेें देरी हो सकती है
.एक ही आवेदन फॉर्म से मेरिट आधारित और एंट्रेंस आधारित कोर्सेज के लिए आवेदन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
CTET 2021 : जानिए कब हो सकती है सीटेट परीक्षा, सीबीएसई जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link