उत्तराखंड

DU Admissions 2021: फर्जी दाखिला दिलाने के लिए दलाल सक्रिय, स्टूडेंट्स बचें

[ad_1]

नई दिल्ली. DU Admissions 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज (Courses) के एडमिशन प्रोसेस (Admission Process) में अब महज 15 दिन का समय बाकी बचा है. DU के एक्सपर्ट्स (Experts) के मुताबिक अब एडमिशन माफिया (Admission Mafia) यानि की एडमिशन करने के नाम पर पैसा कमाने वाले दलाल (Brokers) पूरी तरह सक्रिय (Active) हो चुके हैं. ये लोग अब ऐसे स्टूडेंट्स (Students) की तलाश में एक्टिव हैं जो पैसे खर्च करके भी DU में एडमिशन लेने के इच्छुक (Interested) हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक DU का एडमिशन प्रोसेस (Admission Process) पूरी तरह सिक्योर (Secure) है और उसमें धांधली (fraud) की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए स्टूडेंट्स (Students) ऐसे किसी भी दलाल (Broker) की बातों में ना आयें जो उन्हें पैसों (Money) के दम पर एडमिशन Admission)  कराने का झांसा दे रहा हो. इससे स्टूडेंट्स का एडमिशन तो होगा ही नहीं, साथ ही उसे पैसों का नुक्सान (loss) भी उठाना पड़ेगा.

किसी की बातों में ना आयें स्टूडेंट्स:
DU के पूर्व डीन और एडमिशन एक्सपर्ट डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी एडमिशन माफिया गिरोह (Admission Mafia Gang) के एक्टिव होने की ख़बरें सामने आने लगी हैं. यह गिरोह स्टूडेंट्स को कट ऑफ (Cut Off List) में नाम नहीं आने के बाद फर्जी दस्तावेजों (Fraud Documents) के सहारे DU के कॉलेजों (colleges) में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम की ठगी करता है. ये लोग मार्कशीट में नंबर बदलकर या ECA केटेगरी के फर्जी दस्तावेज बनाकर स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स (Parents) को एडमिशन के नाम पर अपना शिकार बनाते हैं. ये तो अपना काम करके निकल जाते हैं, बाद में स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को परेशानी उठानी पड़ती है. हर साल ऐसे मामले देखने को मिलते हैं.

DU और पुलिस प्रशासन को तुरंत करें सूचित:
डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा कहते हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति आपको DU या उसके किसी कॉलेज में एडमिशन दिलाने का दावा करता है तो स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स सचेत हो जाएं. इसका कारण यह है कि DU का एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह फुलप्रूफ और ऑनलाइन है. फिर भी कोई व्यक्ति एडमिशन दिलाने का दावा कर रहा है तो इसकी सूचना तुरंत DU, कॉलेज और पुलिस (Police) प्रशासन को दें. ऐसा करने से ना सिर्फ आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे, बल्कि दुसरे स्टूडेंट्स भी इनकी गिरफ्त में नहीं फसेंगे. ऐसे जालसाज लोग एक बार को फर्जी डॉक्यूमेंट के बल पर एक बार को आपका एडमिशन तो करा देंगे, लेकिन जिस दिन भी आपके डॉक्यूमेंट क्रॉस चेक (cross check) होंगे, आप और आपके पेरेंट्स फंस जाएंगे. इस तरह आपका एडमिशन तो कैंसिल होगा ही. आपका पैसा भी बर्बाद होगा और आप पर कानूनी कार्रवाई अलग होगी.

ये भी पढ़ें-
Army, CAPF Recruitment 2021 : सेना और सीएपीएफ में 28 हजार से अधिक नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
School Reopen in UP: यूपी में आज से इन कक्षाओं के लिए खुलेगा स्कूल, जानें किन नियमों का करना होगा पालन

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *