उत्तराखंड

DU cutoffs News : कई कॉलेजों में मेन कोर्सेस की तीसरी कटऑफ आनी मुश्किल, जानें कितनी फीसदी सीटें बची हैं खाली

[ad_1]

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए कई कॉलेजों में मेन कोर्सेस की तीसरी  कटऑफ (cutoffs) आने की संभावना कम है. तीसरी कटऑफ शनिवार को आ रही है. दूसरी कटऑफ के बाद करीब 60000 स्‍टूडेंट्स ने सीटें रिजर्व करा ली है. इस तरह डीयू के सभी कॉलेजों में करीब 85 फीसदी सीटें फुल हो चुकी हैं. अब केवल 15 फीसदी सीटों के लिए कटऑफ आएगी.

डीयू प्रशासन के अनुसार दूसरी कटऑफ के बाद कुल 118878 आवेदन आ चुके हैं. अब तक 48582 स्‍टूडेंट्स फीस जमा कर चुके हैं और 10591 के आवेदन संबंधित कॉलेज के प्रिंसपिल द्वारा स्‍वीकृत किए जा चुके हैं जो आज शाम तक फीस जमा कर देंगे. इस तरह करीब दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के विभिन्‍न कॉलेजों में 70000 सीटों के लिए 60000 सीटें रिजर्व हो चुकी हैं. अब केवल 10000 सीटें ही बची हैं. इनमें ज्‍यादातर नामी कॉलेजों के मुख्‍य कोर्सेस की सीटें फुल हो चुकी हैं. इसलिए इन कॉलेजों की तीसरी कटऑफ निकलने की संभावना बहुत कम है.

डीयू प्रशासन के अनुसार अनुसार यूजी में विभिन्‍न कोर्सेस के लिए 435444 स्‍टूडेंट्स ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. तीसरी कटऑफ शनिवार को आ रही है और इस कटआफ में शामिल स्‍टूडेंट्स के एडमिशन सोमवार से शुरू होंगे. डीयू प्रशासन के अनुसार जिन कॉलेजों के लिए कटऑफ आएगी, उसमें बहुत ही कम गिरावट होने की संभावना है. इसलिए स्‍टूडेंट्स को  ि‍जन कॉलेजों में एडमिशन मिल रहा हो, उसमें तत्‍काल ले लें. इंतजार न करें.

  यह है पूरा शेड्यूल

तीसरी कट ऑफ लिस्ट : 16 अक्तूबर, 2021

स्पेशल कट ऑफ लिस्ट : 25 अक्तूबर, 2021

चौथी कट ऑफ लिस्ट : 30 अक्तूबर, 2021

पांचवीं कट ऑफ लिस्ट : 08 नवंबर, 2021

सीट बचने पर स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट : 13 नवंबर, 2021

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *