उत्तराखंड

Earthquake in Mizoram : मिजोरम में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्केल पर 4.4 थी तीव्रता

[ad_1]

नई दिल्‍ली.  मिजोरम (Mizoram) के थेनजोल में सोमवार रात 9 बजकर 18 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. इससे पहले बीते बुधवार को मेघालय में और जुलाई में भी इन्‍हीं इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी मेंं बताया गया है कि इन झटकों से थेनजोल का इलाका कांप गया.

इससे पहले अंडमान निकोबार द्वीप समूह में शुक्रवार को 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं, कुछ समय पहले असम के मोरिगांव में भी 3.2 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे.

बीते बुधवार को भी मेघालय समेत राजस्‍थान और लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बीते बुधवार को राजस्‍थान के बीकानेर में सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके लगे थे. यहां रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रही थी. वहीं, मेघालय में सुबह 2.10 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई थी, जबकि लेह-लद्दाख में सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई थी.

ये भी पढ़ें :  AAP सांसद संजय सिंह का दावा, जल जीवन मिशन में महाघोटाला, मंत्री महेंद्र सिंह को पहुंचाई जा रही 2 करोड़ की रिश्वत

ये भी पढ़ें :  मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, जबरन वसूली का मामला

बंद रखें

इमरजेंसी किट तैयार करें
भूकंप के लिए एक इमरजेंसी किट बनानी चाहिए. जो कम से कम 72 घंटे तक के लिए हो. इस किट में पानी, भोजन और अन्य महत्वपूर्ण आपूर्ति होनी चाहिए. किट तैयार करते समय अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य पर विचार करें, जिसमें आपके पालतू जानवर भी शामिल हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *