उत्तराखंड

उत्तराखंड में एक महीने में दूसरी बार भूकंप, अब उत्तरकाशी में लगे झटके

[ad_1]

उत्तरकाशी. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में एक महीने के भीतर ही दूसरी बार भूंकप का झटका महसूस किया गया. इस बार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी ज़िले में होना बताया गया है. उत्तरकाशी में शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि ये झटके तेज़ नहीं थे, लेकिन एक थराथराहट जैसी थी. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. विशेषज्ञों, स्थानीय इकाइयों और आपदा प्रबंधन ने अब तक किसी जान या माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक उत्तरकाशी में देर रात हल्के झटके महसूस किए गए. रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर ये झटके लगने की खबरें हैं. भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से करीब 23 किलोमीटर की दूरी पर माना गया जबकि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology) का कहना है कि केंद्र ज़मीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था.

ये भी पढ़ें : देवेंद्र यादव ने कहा- हरीश रावत सीनियर हैं, लेकिन CM चेहरे पर बाद में होगा फैसला!

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड के एक और पहाड़ी ज़िले पिथौरागढ़ में भी बीती 28 जून को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. तब इस भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 55 किलोमीटर दूर पाया गया था. पिथौरागढ़ में 28 जून की दोपहर झटके महसूस किए गए थे और उस समय भी किसी किस्म के जान माल का नुकसान नहीं हुआ था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *