उत्तराखंड

Earthquake News: म्यांमार-भारत सीमा पर 6.3 तीव्रता का भूकंप, पश्चिम बंगाल तक महसूस किए गए झटके

[ad_1]

नई दिल्ली. म्यांमार-भारत बॉर्डर क्षेत्र (Myanmar-India border region) पर शुक्रवार की अल-सुबह तीव्र का भूकंप (Earthquake) दर्ज किया गया. इस बात की जानकारी यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (European-Mediterranean Seismological Centre) ने दी है. जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश (Bangladesh) के चटगांव के 175 किमी पूर्व में 6.3 तीव्रता से धरती कांपी. खबर है कि भूकंप के झटके भारत में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में भी महसूस किए गए. इसके अलावा शुक्रवार को ही भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में भी भूकंप आया.

समाचार एजेंसी एएनआई ने EMSC के हवाले से लिखा, करीब 9 मिनट पहले बांग्लादेश के चटगांव से 175 किमी पूर्व (म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र) में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल, इस भूकंप के चलते किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इधर, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मिजोरम के थेनवॉल से 73 किसी दूर दक्षिण-पूर्व में 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.

Tags: Bangladesh, Earthquake, Mizoram, Myanmar-India border region



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *