Eastern Ladakh LAC Tension: 9 घंटे तक चली भारत-चीन में वार्ता, गोगरा और हॉट स्प्रिंग से सैनिक हटाने पर जोर
[ad_1]

पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास भारत और चीन में मई 2020 से विवाद चल रहा है. (एएनआई)
Eastern Ladakh LAC Tension: भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता का उद्देश्य 14 महीनों से ज्यादा समय से इस क्षेत्र में जारी गतिरोध को खत्म करना है.
नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीन की तरफ ओल्डी में शाम 7.30 बजे खत्म हुई. नौ घंटे तक चली इस बैठक में दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के साथ चल रहे सैन्य गतिरोध को हल करने के मुद्दों पर चर्चा की. समाचार एजेंसी एएनआई ने सैन्य सूत्रों के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी. दोनों सेना के मध्य बातचीत निर्धारित समय पर सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुई थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link