उत्तराखंड

बिजली की मांग 4.5 फीसदी बढ़ी, दिसंबर में खपत 110 अरब यूनिट के पार

[ad_1]

नई दिल्ली. देश में बिजली खपत (Power Consumption) बीते माह यानी दिसंबर, 2021 में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.5 फीसदी बढ़कर 110.34 अरब यूनिट यानी बीयू (Billion Units)पर पहुंच गई. बिजली मंत्रालय (Power Ministry) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि देशभर में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के बीच दिसंबर में बिजली का उपभोग स्थिर तरीके से बढ़ा है. हालांकि, उन्होंने देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कई राज्यों द्वारा लॉकडाउन अंकुश लगाए जाने की वजह से बिजली की इंडस्ट्रियल और कमर्शियल मांग प्रभावित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: खुशखबरी- मोदी सरकार ने किसानों के खाते में भेजे 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा, फटाफट चेक करें बैलेंस

दिसंबर में अधिकतम आपूर्ति 183.39 गीगावॉट पर पहुंची
इस बीच, दिसंबर, 2021 में व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग यानी एक दिन में बिजली की अधिकतम आपूर्ति बढ़कर 183.39 गीगावॉट पर पहुंच गई, जो दिसंबर, 2020 में 182.78 गीगावॉट और दिसंबर, 2019 में 170.49 गीगावॉट रही थी.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: लखनऊ से मुंबई का सफर बनेगा आसान, रेलवे इन ट्रेनों के कोचों में करने जा रहा ये बड़ा बदलाव

99.37 अरब यूनिट रही थी नवंबर 2021 में बिजली की खपत 
नवंबर में बिजली की खपत 2.6 फीसदी बढ़कर 99.37 अरब यूनिट रही थी. नवंबर, 2020 में यह 96.88 अरब यूनिट और नवंबर, 2019 में 109.17 अरब यूनिट दर्ज की गई थी. अक्टूबर, 2021 में देश में बिजली की खपत 3.3 फीसदी बढ़कर 112.79 अरब यूनिट पर पहुंच गई थी. वहीं अक्टूबर, 2020 में यह 109.17 अरब यूनिट रही थी.

Tags: Business news in hindi, Electricity, Power consumers

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *