उत्तराखंड

Exclusive: अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के हंगामे पर कसा तंज, बोले- ‘सड़क ही नहीं, सदन में भी अराजकता लाने में जुटे हैं’

[ad_1]

नई दिल्लीः सदन में बीते बुधवार को विपक्षी दल द्वारा मचाए गए हंगामे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने नाराजगी जाहिर की है. News18 के कार्यक्रम ‘आर-पार’ में बात करते हुए अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को राज्यसभा में मचे हंगामे पर तंज कसते हुए कहा- ‘कुछ लोगों की मानसिकता थी सदन को नहीं चलने देना. सड़क पर अराजकता करनी है. सदन मे भी अराजकता लानी है. पश्चाताप होने के बजाए प्रोपेगैंडा किया जा रहा है. कलंकित करने का काम कांग्रेस, टीएमसी (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसदों ने किया.’

केंद्रीय मंत्री आगे कहते हैं- ’14वीं-15वीं लोकसभा में हम भी विरोध दर्ज कराते थे, लेकिन कौन टेबल पर चढ़ा, हल्ला-गुल्ला किया. कब सुषमा जी ने महिला सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी की. आपने खुद मार्शल का इस्तेमाल किया, लेकिन आज आप मार्शल्स का गला पकड़ रहे हैं. 26 जनवरी को जो हुड़दंग लालकिले पर मचा, 15 अगस्त से पहले संसद में वैसा सीन क्रिएट करने की कोशिश की गई और दोनों में ही भारत को बदनाम करने की साजिश रची गई. आखिर क्यों, क्यों विपक्ष इतना नीचे गिर गया और कितना नीचे गिरेंगे वो.’

विपक्ष ने देश को गुमराह किया है

‘राहुल गांधी जी संसद में तो आते नहीं हैं. राहुल गांधी जी मेरा भी कितना सामना कर पाते थे सबको पता है. विपक्ष ने देश को गुमराह करने का काम किया है. हमने चेयरमैन राज्यसभा से अनुरोध किया है कि आप इन लोगों को दंडित करिए. कड़ी से कड़ी कार्रवाई कीजिए. जो पार्टियां चर्चा करना चाहते थे उन्होने क्यों रोका. क्या बाकी पार्टियों का अधिकार नहीं है चर्चा करना. सरकार हर बात का उत्तर देना चाहती थी. खड़गे जी और सोनिया जी ने कहा कि कोविड पर चर्चा होनी चाहिए. पीएम ने मीटिंग बुलाई तो कांग्रेस और aap भाग गई. क्या इनके लिए महामारी जरूरी है या राजनीति.’

कांग्रेस ने देश की मर्यादा को तार-तार किया

केंद्रीय मंत्री आगे कहते हैं- ‘तर्कहीन कांग्रेस ने देश की संसद की मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है. झूठ बोलने का सबसे बड़ा अवॉर्ड दिया जा सकता है तो राहुल गांधी जी को दिया जा सकता है. ये मैं नहीं उनका जी-20 का समूह कहता है. कांग्रेस पार्टी की ये हालत होने का कारण भी शायद यही है. हमारे खिलाड़ियों का सबसे बड़ा कंटिंजेट ओलंपिक में गया. अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन किया 7 मेडल मिले. इन सभी बच्चों का बैकग्राउंड देखेंगे तो सभी बच्चे मध्यम परिवार से आते हैं, लेकिन इन्होंने मेहनत की और मेडल जीतकर आए. मैं इनका धन्यवाद करता हूं.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *