Exclusive: मोदी सरकार अब नैनो यूरिया खाद का अमेरिका, यूरोप समेत कई देशों को करेगी निर्यात
[ad_1]
नई दिल्ली. मोदी सरकार (Modi Government) ने नैनो यूरिया (Nano Urea) को लेकर एक बार फिर से बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने नैनो यूरिया का निर्यात करने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि एक वर्ष में नैनो यूरिया (तरल) उर्वरक के कुल उत्पादन के 20% से अधिक का निर्यात नहीं किया जाएगा. इस वर्ष 15 मिलियन बोतलों की वार्षिक उत्पादन क्षमता के मुकाबले 30 लाख बोतलों का निर्यात किया जाएगा. इफको (IFFCO) यूरोप, अमेरिका, श्रीलंका, नेपाल, केन्या, तंजानिया, थाईलैंड और कनाडा के विभिन्न देशों में नैनो यूरिया (तरल) का निर्यात करेगा.
नैनो यूरिया का निर्यात करेगी मोदी सरकार
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही केंद्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने नैनो यूरिया की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए दो एमओयू (MOU) इफको और नैशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड यानी एनएफएल (IFFCO and NFL) और इफको और राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (IFFCO and NCFL) के बीच कराया था. केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद अब देश में नैनो यूरिया का उत्पादन और बढ़ जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए अब नैनो यूरिया का निर्यात करने का फैसला किया गया है.
खेती के मौसम में देश में उर्वरकों की कालाबाजारी खासकर बिहार और यूपी जैसे राज्यों में आम बात है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
मेक इन इंडिया’ अब सही मायने में होगा ‘मेकिंग फॉर द वर्ल्ड
बता दें कि ‘मेक इन इंडिया’ अब सही मायने में ‘मेकिंग फॉर द वर्ल्ड’ भी बनता जा रहा है. रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) को अन्य देशों में तरल नैनो यूरिया निर्यात करने की अनुमति दी है. 31 मई, 2021 को इफको ने अपनी 50वीं वार्षिक आम सभा की बैठक में किसानों के लिए दुनिया का पहला नैनो यूरिया लिक्विड पेश किया था. इफको 1 जून, 2021 से अपने कलोल संयंत्र में नैनो यूरिया (तरल) के वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया था. संयंत्र प्रति दिन 1.5 लाख बोतलों की उत्पादन क्षमता है. इफको ने 5 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किसानों को नैनो यूरिया की बोतलों की आपूर्ति शुरू की.
ये भी पढ़ें: Ration Card: अब राशन कार्ड नहीं होने पर भी मुफ्त में मिलेगा राशन, जानें आपके राज्य में लागू है ये सुविधा या नहीं
नैनो तकनीक आधारित नैनो यूरिया (तरल) उर्वरक का उद्देश्य फसल उत्पादकता, मिट्टी के स्वास्थ्य और उपज की पोषण गुणवत्ता में सुधार करना है. हाल ही में 94 फसलों पर किए गए देशव्यापी परीक्षणों में उपज में औसतन 8% की वृद्धि देखी गई है. नैनो यूरिया सतत विकास की ओर अग्रसर जलवायु परिवर्तन पर सकारात्मक प्रभाव के साथ ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने में मदद करेगा. इफको नैनो यूरिया लिक्विड पारंपरिक यूरिया बैग की तुलना में लगभग 10% सस्ता है. इससे किसानों को प्रत्यक्ष वित्तीय बचत होगी जिससे पीएम मोदी द्वारा निर्धारित किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link