उत्तराखंड

EXCLUSIVE: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- हमसे बड़ा रामभक्‍त कोई नहीं, सत्‍ता में आते ही सभी मुकदमें करेंगे खत्‍म

[ad_1]

इटावा. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के करीब आते ही नेताओं की ओर से तरह-तरह के दावे किए जाने लगे हैं. साथ ही विभिन्‍न दलों के नेताओं द्वारा खुद को रामभक्‍त बताने का सिलसिला भी चल पड़ा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ‘न्‍यूज 18 हिन्‍दी’ को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरवयू में खुद को सबसे बड़ा रामभक्‍त बताया है. साथ ही कहा कि वह रामभक्‍त तो हैं ही भगवान राम के भक्‍त हनुमान के भी सबसे बड़े भक्‍त हैं. रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव पर केस दर्ज करने पर भी नाराजगी जताई और कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी मुकदमों को खत्‍म कर दिया जाएगा. बता दें कि इन दिनों उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है. इस दौरान आचार संहिता का उल्‍लंघन करने के मामले में कई नेताओं पर केस दर्ज किए गए हैं. रामगोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव की 400 सीटें हासिल करने वाली बात सच साबित होती हुई दिख रही है.

रामगोपाल यादव ने कहा, ‘हमसे बड़ा रामभक्‍त कोई नहीं हो सकता है. हम भगवान राम के भक्‍त हनुमान के भी सबसे बड़े भक्‍त हैं. ऐसे में सबसे बड़ा भक्‍त कौन हुआ?’ सपा महासचिव ने सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश में सपा गठबंधन के पक्ष में वर्ष 1977 जैसी लहर दिखाई दे रही है. इस बार भाजपा जीत के लिए तरसेगी. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में भाजपा के शासनकाल जैसी बदइंतजामी कभी नहीं देखी गई. उन्‍होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ों के जरिए बड़े पैमाने पर निर्दोषों को मारने की होड़ सरकार के इशारे पर मची है. इसका खामियाजा भाजपा भुगतेगी.

UP Chunav: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट, सोनिया-मनमोहन का नाम फिर नदारद 

सपा को गुंडा पार्टी कहने से नाराजगी
प्रोफेसर रामगोपाल यदव ने समाजवादी पार्टी को गुंडा पार्टी कहने पर भी नाराजगी जताई है. उन्‍होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के खिलाफ एक भी एनसीआर दर्ज नहीं है, फिर भी उस पार्टी को गुंडा पार्टी बोला जा रहा है. यह बड़े ही दुर्भाग्‍य की बात है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ दर्जनों अपराधिक मुकदमें कायम हैं, फिर वे पाक-साफ बने हुए हैं.’ साथ ही उन्‍होंने कहा कि अखिलेश की सभा में उमड़ा जनसैलाब यह बता रहा है कि भाजपा किसी भी सीट पर स्पष्ट जीत का दावा नहीं कर पा रही है.

‘सत्‍ता में आने पर खत्‍म किए जाएंगे मुकदमें ‘
सपा महासचिव ने कहा कि आखिलेश यादव ओर जयंत चौधरी पर आचार संहिता उल्‍लंघ्‍न का मुदकमा दर्ज किया गया है. सरकार में आते ही सभी मुदकमें खत्म कर दिए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि सपा प्रेम की बात करती तो बीजेपी के नेता गाली-गलौज कर माहौल बिगाड़ने पर तुले हुए हैं. रामगोपाल यादव ने कहा कि कन्नौज के इत्र को भाजपा ने बदबू का इत्र बोल कर उसे बदनाम कर दिया है. यह कन्नौज का नहीं यूपी का अपमान है. उत्‍तर प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Samajwadi party, Uttar Pradesh Assembly Elections

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *