उत्तराखंड

Exit Polls से गोवा भाजपा में खलबली, पीएम मोदी से मिले सीएम सावंत, बोले- क्षेत्रीय पार्टियों के समर्थन से बनाएंगे सरकार

[ad_1]

नई दिल्ली. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एग्जिट पोल सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दिल्ली में हुई बैठक के बाद सीएम सावंत ने राज्य में स्पष्ट बहुमत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने संभावना जताई है कि उन्हें राज्य में एक बार फिर कमान सौंपी जा सकती है. सोमवार को सामने आए एग्जिट पोल में राज्य में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मंगलवार को सावंत ने कहा, ‘भाजपा 20 से ज्यादा सीटें जीत रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल भाजपा को जीतता हुआ दिखा रहे हैं. हम निर्दलीय और क्षेत्रीय पार्टियों के समर्थन से सरकार बनाएंगे. केंद्रीय नेतृत्व पार्टी के साथ उनकी मांगों को लेकर संपर्क में है. अगर जरूरत पड़ी, तो हम एमजीपी के समर्थन मांगेंगे.’

उन्होंने आगे बताया, ‘मैं आज पीएम मोदी से मिला, चुनाव को लेकर चर्चा हुई. हम अधिकतम सीटों के साथ सरकार बना रहे हैं… मुझे लगता है कि मुझे पार्टी की सेवा (सीएम के तौर पर) करने का मौका एक बार फिर मिलेगा. अगर भाजपा जो कहती वह करती है, तो भाजपा ने यह कहा है, यह जरूर होगा.’ इससे पहले भी सावंत कह चुके हैं कि पार्टी निर्दलीय विधायकों की मदद ले सकती है.

Tags: Assembly elections, Goa Elections, Pm narendra modi, Pramod Sawant

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *