उत्तराखंड

Exit Polls 2022: पांच राज्यों के एग्जिट पोल आज, कई बार चुनावी नतीजों ने निकाली है हवा

[ad_1]

नई दिल्ली. पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जबकि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल का दौर शुरू हो जाएगा, जहां यह बताया जाएगा कि इन पांच प्रदेशों में किस पार्टी अथवा गठबंधन की सरकार बनने की सबसे अधिक संभावना है. हालांकि, ये सिर्फ एग्जिट पोल ही होते हैं और इसकी सटीकता का अनुमान लगाना कहीं से मुमकिन नहीं होता.

पहले भी कई बार चुनाव नतीजों ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से गलत साबित किया है. उदाहरण के लिए, बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के एग्जिट पोल के नतीजों को देखा जा सकता है. विधानसभा चुनाव 2015 के एग्जिट पोल पर नजर डालें, तो टुडेज चाणक्य ने राजग (भाजपा+जदयू) को 155 सीटें मिलने का अनुमान जताया था और महागठबंधन (राजद+कांग्रेस+अन्य) को महज 83 सीटें दिखाई थीं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजों में गलत साबित हुआ एग्जिट पोल
इसी तरह से इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के एग्ज‍िट पोल में राजग को 113 से 127 सीटें दी गई थीं, तो महागठबंधन के खाते में 111 से 123 सीटें बताई थीं. सी-वोटर ने महागठबंधन को 112 से 132 सीटें और एनडीए को 101 से 121 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. नील्सन ने अपने एग्जिट पोल में महागठबंधन को 130 सीटें दी थीं, जबकि 108 सीटों पर राजग की जीत का अनुमान लगाया गया था. लेकिन चुनावी नतीजों ने एग्जिट पोल की हवा निकाल दी. राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन 178 सीटों पर विजयी हुई, तो एनडीए के खाते में सिर्फ 58 सीटें ही आईं और अन्य के खातों में 07 सीटें.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में फेल हुए थे एग्जिट पोल
एक और उदाहरण लेते हैं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का, जहां तृणमूल कांग्रेस ने निर्णायक जीत दर्ज की, लेकिन अधिकतर एग्जिट पोल इस जीत का अंदाजा लगाने में असफल रहे क्योंकि उन्होंने अपने पोल में भाजपा एवं ममता बनर्जी की पार्टी के बीच कांटे की टक्कर का पूर्वानुमान लगाया था. एग्जिट पोल तृणमूल कांग्रेस की इस भारी जीत का भी अंदाजा लगाने में नाकामयाब रहे.

क्या होता है एग्जिट पोल? कैसे लगाया जाता है रिजल्ट का पूर्वानुमान! क्या है नियम; जानिए सबकुछ

टुडे चाणक्य ने तृणमूल को 180 सीटें आने का अनुमान लगाया था, जबकि 11 सीटों की वृद्धि-कमी की त्रृटि होने की बात की थी. वहीं चाणक्य ने भाजपा को 11 सीटे कम ज्यादा की त्रृटि के साथ 108 सीटें दी थी. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने कांटे की टक्कर होने की भविष्यवाणी की थी और भाजपा को 134 से 160 सीटें, जबकि तृणमूल को 130-156 सीटें आने का अनुमान लगाया था. रिपब्लिक-सीएनएक्स पोल ने भाजपा को हल्की बढ़त दिखाई थी और 138-148 सीटें आने का अनुमान लगाया था, जबकि तृणमूल के खाते में 128 से 138 सीटें जाने की भविष्यवाणी की थी. हालांकि, टाइम्स नाउ ने 158 सीटों के साथ तृणमूल को स्पष्ट बहुमत आने का अनुमान लगाया था, जबकि भाजपा को 115 सीटें आने की भविष्यवाणी की थी.

बंगाल चुनाव नतीजों ने एग्जिट पोल को झुठलाया
इसके उलट ‘जन की बात’ एग्जिट पोल ने 162से 185 सीटों के साथ बंगाल में भाजपा की बहुमत से सरकार बनने का अनुमान लगाया था, जबकि तृणमूल के खाते में महज 104 से 121 सीटे आने की बात की थी. लेकिन चुनाव नतीजों ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से गलत साबित किया क्योंकि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल की और भाजपा 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. तृणमूल ने 213 सीटों पर जीत हासिल की और भाजपा के खाते में सिर्फ 74 सीटें आईं, जबकि अन्य के खाते 2 सीटें आईं.

Tags: Assembly elections, Exit poll

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *