डेल्टा से कितना खतरनाक है कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट, बता रहे हैं एक्सपर्ट
[ad_1]
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में मिल रहे कोरोना मरीजों में डेल्टा प्लस वेरिएंट भी मिल रहा है. हाल ही में आई रिपार्ट के अनुसार राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जबकि केरल और महाराष्ट्र में मिल रहे अधिकांश मामलों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है. ऐसे में यहां यह जानना जरूरी है कि अभी तक बताए जा रहे सबसे खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले डेल्टा प्लस वेरिएंट कितना खतरनाक है.
महाराष्ट्र में की गई जीनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा प्लस वेरिएंट के अभी तक 66 मरीज मिले हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो वैक्सीन की दोनों डोज भी ले चुके हैं. ऐसे में लोगों के अंदर डेल्टा प्लस वेरिएंट के डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक होने की आशंका पैदा हो गई है. हालांकि इस पर जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे वैज्ञानिकों की अलग राय है.
वैज्ञानिक एवं औद्यौगिक अनुसंधान परिषद की सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट एंड हेड, साइंस कम्यूनिकेशन एंड साइंस डिसेमिनेशन डॉ. गीतावाणी ने न्यूज 18 हिंदी से बातचीत में बताया कि डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर कई रिसर्च की गई हैं. इस दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश की गई है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट का ट्रांसमिशन यानि कि फैलने की क्षमता कितनी है और डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कम है या ज्यादा है.
अभी तक के आंकड़े देखें तो कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट भी खतरा पैदा कर सकता है हालांकि यह डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक नहीं देखा गया है. यानि कि इसका ट्रांसमिशन रेट डेल्टा वेरिएंट से जयादा नहीं है. डेल्टा प्लस वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट के बराबर खतरनाक हो सकता है.
तीसरी लहर में डेल्टा प्लस होगा जिम्मेदार कहना मुश्किल
डॉ. गीता कहती हैं कि तीसरी लहर को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है. देश में की गई जीनोम सीक्वेंसिंग में केंद्र सरकार के भी आंकड़े बताते हैं कि अभी मिल रहे कोरोना के नए मरीजों में डेल्टा वेरिएंट मिल रहा है. वहीं अब कुछ दिन से डेल्टा प्लस के भी कुछ मामले आ रहे हैं. हालांकि अभी भी यह कहना मुश्किल है कि तीसरी लहर इन दोनों या डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण आएगी. कोरोना वायरस लगातार म्यूटेशन कर रहा है ऐसे में कौन सा वेरिएंट कितना खतरनाक हो जाए यह कहना अभी मुश्किल है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link