उत्तराखंड

फैक्ट चैक : क्या है मनाली की भीड़ भरी सड़क की फोटो की असलियत

[ad_1]

मनाली.  बीते दिनों मनाली में मॉल रोड पर बगैर मास्क पहने पर्यटकों के जमावड़े की खबर के वायरल होते ही, सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई. कई लोग तो तंज में ये कहते तक नजर आए कि जो कोरोना हम से रूठ गया है, ये पर्यटक उसे मनाने गए हैं. खबर का असर इतना व्यापक हुआ कि पीएमओ को भी इस पर दिशानिर्देश जारी करने पड़े. लेकिन जब इस खबर का रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो सामने आया कि ये तस्वीर 1 जनवरी 2021 की है. खबर को झूठ बताकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया.

फेक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ऑल्टन्यूज ने पाया कि ये पोस्ट फेसबुक पर इस साल 24 जनवरी को डाली गई है. और ये पोस्ट जिसके नीचे शीर्षक मनाली की मॉल रोड लिखा था. ये फोटो अमीगोजब्लिंक ने  पोस्ट की थी. जब वेबसाइट ने फोटो से जुड़े कीवर्ड को ढूंढा तो अमीगोजब्लिंक की जनवरी 23, 2021 की पोस्ट मिली जो इस फोटो से संबंधित थी. जब इस पेज को खंगाला गया तो इसके एडमिनिस्ट्रेटर अजय कुमार का नंबर मिला, जिन्होंने बताया कि ये तस्वीर 31 दिसंबर 2020 को ली गई थी. भले ही ये तस्वीर जुलाई 2021 की नहीं हो लेकिन पर्यटक, दूसरी लहर के बाद भी कोविड-19 के नियमों का खुले आम उल्लघंन भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :  कोरोना के हालात पर पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी ने की बैठक, हिल स्टेशन और बाज़ारों में भीड़ पर जताई चिंता

मनाली में हो रहा ट्रेफिक जाम और बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा

मनाली में कोविड नियमों का पालन कई स्‍थानोंं पर नहीं हो रहा है. लोग मास्क के बिना घूम रहे हैं, दुकानों पर भीड़ लगा रहे और कोई शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री के संयुक्त सचिव  लव अग्रवाल ने लोगों को चेतावनी दी कि वायरस अभी भी हमारे बीच में है, एक छोटी सी गलती से ही वायरस को दोबारा फैलने का मौका दे सकते हैं. अकेला मनाली ही नहीं मसूरी के कैम्पटी फॉल्स और हरिद्वार का हर की पौड़ी में भी ऐसे ही लोग भीड़ लगाए नज़र आए.

ये भी पढ़ें : कोरोना के हालात पर दक्षिण भारत के मुख्यमंत्रियों से वार्ता करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

बगैर मास्क पहने भीड़ लगाना ठीक नहीं : पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बात का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि पर्यटन और पर्यटन से जुड़ा व्यवसाय कोरोना की वजह से काफी प्रभावित हुआ है. लेकिन एक बात मैं साफ तौर पर कहना चाहूंगा कि हिल स्टेशन पर इस तरह से भीड़ लगाना वो भी बगैर मास्क पहने, ये किसी भी तरह से ठीक नहीं है.

मनाली जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर इस तरह की भीड़, ट्रैफिक जाम की तस्वीर और वीडियो को देखकर स्वास्थ्य मंत्री के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पर्यटक हिल स्टेशन पर जाकर कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह से जिस महामारी को हमने काबू किया है वो फिर हमारे हाथ से निकल जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर लोग नहीं माने तो केंद्र को सख्त कदम उठाना पड़ेंगे, लोगों की हिल स्टेशन पर भीड़ डराने वाली है. डेक्कन हेराल्ड में छपी खबर के मुताबिक, इसी तरह चेन्नई कॉरपोरेशन अधिकारियों ने कुमारन सिल्क (चर्चित टेक्सटाइल शोरूम) को बडी संख्या में लोगों के जमघट लगाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद सील कर दिया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *