ड्रग्स की लत पूरी करने के लिए पिता ने 40,000 रुपये में ढाई साल के बच्चे को बेचा
[ad_1]
गुवाहाटी. असम (Assam) में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. यहां के एक गांव में एक व्यक्ति ने ड्रग्स (Drugs) की लत पूरी करने के लिए अपने ढाई साल के बच्चे को 40 हजार रुपये में बेच दिया. इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर उसे और बच्चे को खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला असम के गुवाहाटी से 80 किमी दूर स्थित मोरिगांव के लहारीघाट गांव में हुई है. यहां गांव के रहने वाले अमीमुल इस्लाम ने अपने ढाई साल के बच्चे को साजिदा बेगम नामक महिला को बेचा. बच्चे की मां रुकमिणा बेगम ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया गया कि रुकमिणा की अमीमुल से कुछ महीने पहले लड़ाई हो गई थी. यह लड़ाई अमीमुल के ड्रग्स तस्करी के काम में लिप्त होने के कारण हुई थी. इसके बाद वह अमीमुल को छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी. वहां वह कई महीनों से रह रही थी.
शिकायत के अनुसार एक दिन अमीमुल रुकमिणा के पिता के घर पहुंचा. वह वहां से बेटे को यह कहकर ले गया था कि उसे उसका आधार कार्ड बनवाना है. लेकिन वह तीन चार दिन तक घर नहीं लौटा. इसके बाद जब रुकमिणा ने पता किया तो जानकारी हुई कि पैसे के लिए अमीमुल ने बेटे को बेच दिया है. उसने 5 अगस्त को इसकी शिकायत पुलिस से की.
पुलिस जांच में यह बात सामले आई कि अमीमुल ने ड्रग्स की लत पूरी करने के लिए 40 हजार रुपये में बच्चे को गोराईमारी की साजिदा बेगम को बेच दिया है. पुलिस ने इसके बाद बच्चे को बरामद किया और उसे मां को सौंप दिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link