उत्तराखंड

Festival Special Train: फेस्टिवल स्‍पेशल बनकर चलेगी जनसेवा एक्‍सप्रेस, यहां देखें टाइमटेबल

[ad_1]

सहरसा. छठ महापर्व के मौके पर देश के विभिन्‍न शहरों से लोग बड़ी तादाद में बिहार लौटते हैं. इस दौरान बिहार आने वाली ट्रेनें कई महीने पहले ही फुल हो जाती हैं. ऐसे में घर आने के इच्‍छुक लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए भारतीय रेल भी अपनी तरफ से ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने में जुटा रहता है. छठ पूजा को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, ताकि यात्रियों को दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े. पूर्व-मध्‍य रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का ख्‍याल रखते हुए बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्‍सप्रेस को फेस्टिवल स्‍पेशल के तौर पर चलाने का फैसला किया है.

पूर्व-मध्‍य रेलवे ने इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी है. अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्‍पेशल (ट्रेन संख्‍या 06998) का परिचालन 5 नवंबर से किया जाएगा. यह ट्रेन अंबाला, लुधियाना, बरेली, सहरसा होते हुए बनमनखी पहुंचेगी. यह ट्रेन 6:35 बजे अमृतसर से रवाना होगी और अगले दिन बनमनखी पहुंचेगी. वहीं, बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्‍पेशल (ट्रेन संख्‍या 06997) 7 नवंबर को बनमनखी से प्रस्‍थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम पांच बजे अमृतसर पहुंचेगी. रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्‍या को देखते हुए लिया है.

बिहार में 17,900 करोड़ की लागत से बनेगा 450 KM लंबा एक्‍सप्रेस-वे, पटना से कोलकाता तक फर्राटा भर सकेंगे वाहन

 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल (04594) 6 नवंबर को तय समय पर खुलकर अगले दिन बनमनखी पहुंचेगी. बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (04593) का 8 नवंबर को प्रस्‍थान करेगी. 7 नवंबर को उसी समय पर 04568 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल और 9 नवंबर को बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (04567) का परिचालन होगा.

ट्रेन संख्या 04986/85 नई दिल्‍ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. ट्रेन संख्या 04986 नई दिल्ली से 5 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में सहरसा से ट्रेन संख्या 04985 6 नवंबर को शाम 7 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन शाम को नई दिल्‍ली पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया के रास्ते चलेगी. इस ट्रेन के सभी कोच जनरल के होंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *