उत्तराखंड

जल्द ही यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गरजेंगे लड़ाकू विमान, 16 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत अपने दोनों पड़ोसी चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) के साथ भविष्य की टू् फ्रंट वार (Two Front War) की संभावनाओं के चलते अपनी तैयारियों की बड़ी तेजी के साथ आगे बढञा रहा है. नए फाइटर, हथियार, एयरबेस, हैलिपैड और अन्य आधुनिकहथियारों और साजों सामान से भारतीय सेना को मजबूत करने में जुटी है. उसी तर्ज पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिये स्टेट और नेश्नल हाइवे (National Highway) पर एयर स्ट्रिप भी तैयार करने में जुटी है.

एसे ही एक एक्सप्रेस हाइवे और उस पर बने इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को करने वाले है. सूत्रों के मुताबिक़ 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पीएम नरेन्द्र मोदी C-130 j सुपर हरक्यूलिस से लैंड करेंगे और एक्सप्रेस हाइवे का उद्घाटन करेंगे. खास बात तो ये है कि इस मौके पर भारतीय वायुसेना के विमान के हैरतअंगेज फ्लांइग स्किल पेश करेंगे.

फ्लाइंग स्किल दिखाएंगे फाइटर जेट
सूत्रों के मुताबिक पीएम के लैंड करने के बाद एक मिराज 2000 उस हाइवे के लैंडिंग स्ट्रिप पर लैंड करेगा. एक C-130 j विमान के जरिए भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो और स्पेशल फोर्स से कमाडों ट्रुप इंसरशन ड्रिल को अंजाम देंगें. उसी दौरान हवा में लो लेवल फ़्लाई करते हुए सुखोई , जैगुआर और मिराज अपना फ्लांइग स्किल दिखाएंगे. सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम के 3 विमान ट्राई कलर प्रेजेंटेशन के साथ दो सुखोई विमानआसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पीएम उस एक्सप्रेस वे से C-130 से रवाना हो जाएंगें.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: SC ने जांच को लेकर यूपी सरकार को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए 15 नवंबर तक का दिया समय

यह भी पढ़ें- Gang Rape Case: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत 3 को उम्रकैद की सजा

तीसरी बार हुई इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तर प्रदेश में ये तीसरा मौका होगा जब भारतीय वायुसेना के विमान हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग और टचडाउन की ड्रिल को अंजाम दिया है. इससे पहले 2016 में दिल्ली आगरा और 2017 लखनऊ आगरा एक्सप्रेस हाइवे पर उन्नाव में ड्रिल को अंजाम दिया गया था. इसी की तरह नेशनल हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप भी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भी जुटा हुआ है.

राजस्थान में इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन
सितंबर महीने में ही राजस्थान में भारत पाकिस्तान सीमा के पास नेशनल हाइवे पर पहला इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन किया गया था और उसका उद्घाटन भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने वायुसेना के C-130 j सुपर हरक्यूलिस लैंड होकर किया था. उस वक्त नितिन गड़करी ने साफ किया था कि देश भर के नेशनल हाइवे पर अलग अलग राज्यों में 19 और इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप तैयार किए जाने है. जिनमें राजस्थान में 3, पश्चिम बंगाल में 3, तमिलनाडु में 1, आंध्र प्रदेश में 2, गुजरात में 2 , हरियाणा में 1, पंजाब में 1, जम्मू कश्मीर में 1 और असम में 5 इमरजेंसी लैंडिंग शामिल है.

आपदा के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है
दरअसल इन हाइवे इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप की जरूरत इसलिए भी होती है क्योंकि जंग की सूरत में दुश्मन का सबसे पहले निशान एयर बेस ही होते हैं और इसके चलते अन्य विकल्प भी तैयार किए जाते है. वहीं अगर कभी जंग के दौरान दुशमन के विमानों के साथ एयर इंगेजमेट के बाद एयरक्रफ्ट में फ़्यूल कम होने के चलते वो एयर बेस तक नहीं पहुँच सके तो एसे ही लैंडिंग स्ट्रिप पर आसानी से फाइटर लैंड कर सकते हैं और तीसरा कभी किसी भी आपदा के दौरान राहत बचाव के काम के लिए एसे रनवे का इसेतमाल किया जा सकता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *