उत्तराखंड

दामाद के मर्डर के लिये ससुर और साले ने मुंबई से भेजा शार्प शूटर, 20 लाख रुपये की दी सुपारी

[ad_1]

उदयपुर. उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुंबई से आए शार्प शूटर सुपारी किलर (Sharp shooter killer) परवेज सहित उदयपुर के हसनैन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. ये लोग प्रतापगढ़ जेल में बंद फैजल को मारने के लिए दुबई से मिली सुपारी के बाद उदयपुर में घूम रहे थे. राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (Special operations group) की ओर से मिले इनपुट के बाद उदयपुर के अंबामाता थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी घटना को होने से पहले रोक दिया.

पुलिस के अनुसार ये दोनों युवक दुबई में बिजनेस करने वाले और मुंबई में रहने वाले याकूब और उसके पुत्र मूसा की ओर से सुपारी मिलने पर हथियारों के साथ उदयपुर में घूम रहे थे. इनका उद्देश्य प्रतापगढ़ जेल में बंद फैजल नाम के कैदी को शूट करना था. फैजल को मारने के लिए मूसा और याकूब ने 20 लाख रुपये की सुपारी देकर परवेज और हसनैन को तैयार किया था. इसमें मुख्य रूप से हसनैन मध्यस्थ की भूमिका में था. उसे परवेज को फैजल के बारे में जानकारी देनी थी. यही नहीं दोनों सुपारी किलर को यहां तक निर्देश दिए गए थे कि यदि निशाना चूक जाता है तो फैजल को सेलफॉस की गोली खिलाकर भी मारना है.

हवाला के जरिये रुपये किये ट्रांसफर
अंबामाता थानाप्रभारी सुनील टेलर के अनुसार एसओजी की टीम पिछले कई दिनों से इस मामले को मॉनिटर कर रही थी और तकनीकी माध्यमों से सुपारी किलर और सुपारी देने वालों की बातचीत की भी जानकारी जुटा रही थी. आरोपियों को मुंबई से हवाला के मार्फत कुछ रुपए भी ट्रांसफर किए गए. इसके साथ ही 80000 रुपये पिस्टल खरीदने के लिए भेजे गए. इस पर हसनैन ने दो पिस्टल और कुछ कारतूस खरीदे. उसका ट्रायल कर वीडियो बनाया गया. वह वीडियो मूसा को भेजा गया था। पुलिस ने सभी साक्ष्य इकट्ठे कर लिए हैं और अग्रिम अनुसंधान कर रही है.

यह है पुरानी रंजिश
प्रारंभिक तौर पर जानकारी में सामने आया है कि फैजल ने मूसा की बहन से शादी की थी लेकिन उसके बाद उनका संबंध विच्छेद हो गया. उसके बाद मूसा के ममेरे भाई को एक हादसे में मरवाने का आरोप भी फैजल पर लगा. उस मामले में फैजल अभी भी जेल में बंद है. इसी मामले का बदला लेने के लिए याकूब और मूसा फैजल को मरवाना चाहते थे. मूसा ने परवेज को पूरी प्लानिंग के साथ उदयपुर भेजा था. फैजल बीमारी के नाम पर अक्सर प्रतापगढ़ जेल से उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल आया करता था. इसी दौरान परवेज को उसे मारने की सुपारी दी गई थी.

फैजल को जेल में ही रुकवाया
पुलिस ने सूचना मिलते ही सबसे पहले फैजल को जेल में ही सुरक्षित रुकवा दिया और उसके बाद नाकाबंदी करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस मूसा और याकूब के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

आपके शहर से (उदयपुर)

Tags: Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Udaipur news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *