उत्तराखंड

विदेश नीति दिवालिया हो गई है, देश को जोखिम में डाल रहे हैं प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

[ad_1]

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Former Leader Rahul Gandhi) संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के निचले सदन में और मंगलवार को उच्च सदन में कांग्रेस पर निशाना साधा. इसी पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने भाषण में मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया. राहुल ने कहा हमें चीन और पाकिस्तान के मुद्दे को गंभीरता से लेना होगा. राहुल ने कहा, “तथ्य यह है कि चीन लद्दाख में और डोकलाम में घुस चुका है.” प्रधानमंत्री के अपने भाषण में कई बार जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधने पर राहुल ने कहा कि “मेरे परनाना ने देश की सेवा की है, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. राहुल ने कहा भाजपा, कांग्रेस से डरती है क्योंकि हम सच बोलते हैं.”

राहुल ने कहा, “मैंने तीन चीजें कही थीं, एक कि दो हिंदुस्तान बनाये जा रहे हैं, दूसरी कि सभी संस्थानों पर कब्जा किया जा रहा है. तीसरी कि चीन और पाकिस्तान एक हो गये हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इन बातों का जवाब नहीं दिया.” राहुल ने कहा, “कोविड के बारे मे मैंने पहले भी कहा था कोविड से खतरा है पर किसी ने बात नहीं मानी. मैंने कहा चीन से खतरा है उसे भी गंभीरता से लेना चाहिए.” राहुल ने कहा कि उनका मार्केटिंग का धंधा है, उनके मित्र हैं इसलिए झूठ फैलाया हुआ है.

राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी भारत को जोखिम में डाल रहे हैं क्योंकि उनकी विदेश नीति दिवालिया हो गई है. विदेश मंत्री ने कहा कि चीन और पाकिस्तान पहले मिल गए थे, वह अपने काम को अच्छी तरह से नहीं समझते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत, जानें किस आधार पर दी स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी

राहुल ने कहा कि पूरा का पूरा भाषण जवाहरलाल नेहरू ने क्या किया पर था. आपने क्या किया उसके बारे में तो कुछ बोला नहीं.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में महंगाई को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए पंडित नेहरू के एक भाषण का जिक्र किया था. उन्होंने कहा, ‘पंडित नेहरू ने कहा था कि कोरियाई युद्ध मुद्रास्फीति का कारण बना. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में किसी भी अशांति की वजह से भी महंगाई होती है. उन्होंने महंगाई को उसके हाल पर छोड़ दिया था.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “पंडित नेहरू ये बातें उस समय कह रहे थे, जब वैश्वीकरण का इतना बोलबाला नहीं था. सोचिए उस वक्त महंगाई की समस्या कितनी विकराल थी कि पंडित नेहरू जी को लाल किले से हाथ खड़ा करना पड़ा था.”

Tags: Pm narendra modi, Rahul gandhi



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *