पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति दोषी करार, पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें
[ad_1]
नई दिल्ली. देश में दिसंबर के पहले हफ्ते से बच्चों को कोरोना का टीका लगाए जाने की शुरुआत हो सकती है. देश में 18 साल से कम उम्र के 44 करोड़ बच्चे हैं लेकिन सबसे पहले लगभग 6 करोड़ बच्चों के वैक्सीनेशन से शुरुआत की जाएगी. वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाने वाले भारतीय जल्द ही आसानी से ब्रिटेन जा सकेंगे. कोवैक्सीन को अब यूके सरकार इंटरनेशनल यात्रियों के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की लिस्ट में शामिल करने जा रही है.
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति दोषी करार, 12 नवंबर को सुनाई जाएगी सजा
चित्रकूट की महिला से गैंगरेप के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने गैंगरेप मामले में दोषी करार दिया है. उनके साथ ही अशोक तिवारी, आशीष शुक्ला को भी मामले में दोषी माना गया है. अब कोर्ट 12 नवंबर को सजा सुनाएगा. वहीं दूसरी तरफ विकास वर्मा, रूपेश्वर, अमरेंद्र सिंह, पिंटू और चंद्रपाल को कोर्ट ने बरी कर दिया है.
न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंचा, इंग्लैंड से ले लिया बदला
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही कीवी टीम फाइनल में पहुंच गई है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्सीनेशन
देश में दिसंबर के पहले हफ्ते से बच्चों को कोरोना का टीका लगाए जाने की शुरुआत हो सकती है. देश में 18 साल से कम उम्र के 44 करोड़ बच्चे हैं लेकिन सबसे पहले लगभग 6 करोड़ बच्चों के वैक्सीनेशन से शुरुआत की जाएगी. जिसके लिए डीटेल प्लान तैयार किया जा रहा है. सबसे पहले ऐसे 6 करोड़ बच्चों का टीका दिया जाएगा जिन्हें कोई बड़ी बीमारी है. इसके लिए बीमारी का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
चीन के इतिहास के सबसे ताकतवर व्यक्ति बनने जा रहे शी जिनपिंग
राष्ट्रपति शी जिनपिंग अब तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बनने वाले हैं. इसके लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के सैकड़ों वरिष्ठ अधिकारियों का एक चार दिवसीय अधिवेशन चल रहा है. इसमें 100 साल पुराने सत्तारूढ़ दल के एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी और उसे पारित किया जाएगा. सोमवार से शुरू यह अधिवेशन सीपीसी की 19वीं केंद्रीय समिति का छठा पूर्ण सत्र है.
विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला शख्स हैदराबाद से गिरफ्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 23 वर्षीय रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. अगुबथिनी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगुबथिनी को पुलिस अब मुंबई लेकर आ रही है. उसने आईआईटी हैदराबाद से बीटेक किया है.
तमिलनाडु में बारिश का कहर, अब तक 12 लोगों की मौत
तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. चेन्नई समेत कई जिलों में बारिश के कारण हालात खराब हैं. सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को परेशानी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बुधवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. सरकार की ओर से 9 जिलों में दो दिन के अवकाश की घोषणा की गई है.
भारत-चीन तनाव के बीच हॉन्गकॉन्ग ने दी कोवैक्सीन को मंजूरी
भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच दो देशों ने तगड़ा झटका देते हुए मेड इन इंडिया कोरोना रोधी टीके को अपने देश में मंजूरी दे दी है. इन दोनों देशों से चीन की लंबे समय से तनातनी रही है. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद अब मेड इन इंडिया वैक्सीन Covaxin को दुनिया के अलग-अलग देश मान्यता दे रहे हैं. इसी क्रम में कई विकसित देशों के बाद अब हॉन्गकॉन्ग ने भी मान्यता दे दी है.
जम्मू-कश्मीर भेजे जाएंगे 5500 अतिरिक्त BSF और CRPF जवान
जम्मू कश्मीर में इस साल सुरक्षाबलों ने अब तक 138 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है. वहीं 55 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. हालांकि प्रदेश में आम लोगों पर आतंकी हमले बढ़े हैं. इस देखते हुए सीमा सुरक्षा बलऔर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने घाटी में अतिरिक्त जवान भेजने का निर्णय लिया है. बीएसएफ के 2500 जवान और सीआरपीएफ के 3000 जवान जम्मू कश्मीर भेजे जाएंगे.
कोवैक्सीन लेने वाले भारतीय बिना रोक-टोक के जा सकेंगे UK
कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाने वाले भारतीय जल्द ही आसानी से ब्रिटेन जा सकेंगे. कोवैक्सीन को अब यूके सरकार इंटरनेशनल यात्रियों के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की लिस्ट में शामिल करने जा रही है. 22 नवंबर से भारत बायोटेक-निर्मित टीका लगवाने वाले यात्रियों को अब इंग्लैंड जाकर क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा. यूके सरकार का यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन की इमरजेंजी यूज की लिस्ट को फॉलो करता है.
उद्धव ठाकरे की गर्दन का दर्द बढ़ा, सर्जरी के लिए अस्पताल में होंगे भर्ती
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बुधवार रात अस्पताल में भर्ती होंगे जहां उनकी गर्दन की सर्जरी की जाएगी. ठाकरे मुंबई के एचएन अस्पताल में भर्ती हुए हैं जहां उनके इलाज में दो से तीन दिन लगेंगे. सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि उद्धव ने अपनी कैबिनेट को अस्पताल में भर्ती होने के बारे में जानकारी दे दी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link