उत्तराखंड

Gallantry Awards 2021: शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को मिला बड़ा सम्मान, 5 आतंकियों को किया था ढेर

[ad_1]

नई दिल्ली.  शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मरणोपरांत शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) से सम्मानित किया है. साल 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद हुए ऑपरेशन में ढौंडियाल शहीद हो गए थे. लेकिन देश के लिए जान देने से पहले उन्होंने पांच खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में पुरस्कार लेने के लिए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां सरोज ढौंडियाल पहुंची थीं.

बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा में हुए आतंकि हमले के बाद ही पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में आतंकियों की गोली लगने से चार सैनिक शहीद हो गए थे. इन शहीदों में विभूति ढौंढियाल भी शामिल थे.

इसी साल मई में उनकी पत्नी नितिका कौल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. उनकी पत्नी ने कहा था कि उन्‍हें अपने पति पर गर्व है. मेजर ढौंडियान के शव के पास खड़ी नितिका ने अपने पति को सलामी देते हुए कहा था कि आपने मुझसे झूठ कहा था कि आप मुझसे प्‍यार करते हो. आप मुझसे नहीं बल्कि अपने देश से ज्‍यादा प्‍यार करते थे और मुझे इस बात पर गर्व है.

बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के हीरो रहे अभिनंदन वर्धमान को आज वीर चक्र से सम्‍मानित किया गया. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्‍मानित किया. बता दें कि अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी 2019 को एक पाकिस्‍तानी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

Tags: Gallantry Award, Ram Nath Kovind



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *