उत्तराखंड

उत्तराखंड: आर्मी के फर्जी दस्तावेज बनाकर अफगानिस्तान में नौकरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

[ad_1]

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बड़ी खबर का खुलासा हुआ है. यहां देश की सुरक्षा को ताक पर रखकर कई व्यक्तियों को सेना के फर्जी दस्तावेजों (Fake Documents) के जरिये नौकरी के लिए अफगानिस्तान भेजा गया है. इस काम में गिरफ्तार आरोपित रघुवीर सिंह (Raghuvir Singh) की मदद कुछ पूर्व सैनिक कर रहे थे, जिसपर अब  उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और आर्मी इंटेलीजेंस की टीम जांच कर रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि इस संबंध में जांच एजेंसियों के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.

दरअसल, जनवरी महीने में एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था, जो सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर व्यक्तियों को अफगानिस्तान, इराक और दुबई आदि देशों में भेज रहा था. विदेश में उन्हें आर्मी एक्समैन बताकर नौकरी दिलाने की बात सामने आई थी. एसटीएफ ने डिस्चार्ज बुक व सेना से संंबंधित मोहरे भी आरोपितों से बरामद की थी. मामले में STF ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच में एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस ने राष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क किया तो पाया कि काफी लोग फर्जी तरीके से संवेदनशील जगहों पर आर्मी के एक्समैन बनकर गए हैं.

कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है
साथ ही जांच में पता चला कि सेना से रिटायर्ड कुछ अधिकारीयों की मिली भगत से ये पूरा गिरोह काम कर रहा है. साथ ही अन्य राज्यों में भी कुछ ऐसी प्लेसमेंट एजेंसियों के बारे में पता लगा, जो फर्जी तरीके से व्यक्तियों को अफगानिस्तान, इराक, दुबई और शिपिंग कंपनियों के लिए भेजती थीं. वहीं,  मामले में एसपी एसटीएफ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि कुछ ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिली है, जोकि फर्जी दस्तावेज बनाकर अफगानिस्तान जैसे संवेदनशील जगहों पर नौकरी करने के लिए गए हुए हैं. अन्य कुछ व्यक्ति जो संवेदनशील जगहों से वापस आए हैं, उनके पासपोर्ट व वीजा का सत्यापन करने के लिए राष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क किया जा रहा है. संदिग्ध व्यक्तियों व संस्थाओं के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *