उत्तराखंड

Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, टनकपुर से सिंगरौली और शक्तिनगर के लिये फिर शुरू हो रहीं स्पेशल ट्रेनें

[ad_1]

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर  05074/05073 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन एंव 05076/05075 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी.

यह ट्रेन खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहां से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.40 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे एवं चोपन से 06.00 बजे छूटकर सिंगरौली 07.55 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05073 सिगरौली-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सिंगरौली से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विंध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचैरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुंडा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मनपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावां से 06.05 बजे, निगोहां से 06.23 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाँपुर से 11.03 बजे, बरेली से 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे.

इसके अलावा 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में चार दिन) 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहां से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.42 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे, चोपन से 06.00 बजे एवं अनपरा से 07.20 बजे छूटकर शक्तिनगर 08.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में चार दिन) 28 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को शक्तिनगर से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी.

यह ट्रेन अनपरा से 16.14 बजे, चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विंध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचैरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुंडा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मनपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावां से 06.05 बजे, निगोहां से 06.23 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाँपुर से 11.03 बजे, बरेली से 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *