उत्तराखंड

गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 5 पहुंची, मंत्री ने कहा- सरकार को बदनाम करने की साजिश

[ad_1]

गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई.

गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई.

Gopalganj Poisonous Liquor Death Case: मृतकों में मुकेश राम, छोटे लाल प्रसाद, छोटे लाल सोनी, संतोष साह और रामबाबू राय के नाम शामिल. इनमें मृतक मुकेश राम के घर से देशी शराब भी मिली है.

गोपालगंज. बिहार में शराबबंदी के बावजूद इस पर पूरी तरह रोक लगा पाने में राज्य सरकार का तंत्र फेल साबित हो रहा है. एक बार फिर जहरीली शराब पीने की वजह से पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. घटना मोहम्मदपुर और कुशहर की है जहां जहरीली शराब कांड में 5 लोगों की मौत हो गई है. जहरीली शराब कांड पर खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने मृतक के परिजनों से मिलकर मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार को बदनाम करने की  साजिश हो रही है. वहीं, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि उपचुनाव में एनडीए की जीत के बाद ऐसा कुचक्र रचा गया है और  सरकार को बदनाम किया जा रहा है. सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाएगी.

बता दें कि मृतकों में मुकेश राम, छोटे लाल प्रसाद, छोटे लाल सोनी, संतोष साह और रामबाबू राय के नाम शामिल. इनमें मृतक मुकेश राम के घर से देशी शराब भी मिली है. वहीं 40 वर्ष के रामबाबू राय मोहम्मदपुर के वार्ड नंबर 5 के रहने वाले थे. वे अपने मां बाप के इकलौते बेटे थे. उनकी तीन बहने हैं. मृतक के परिजनों के मुताबिक वे मजदूरी करते थे. घर मे वे ही कमाने वाले सदस्य थे और उसी मजदूरी से पूरा परिवार का खर्च चलता था.

गोपालगंज के जहरीली शराब कांड में मोहम्मदपुर गांव के लाल बाबू प्रसाद की भी मौत हुई है. लालबाबू प्रसाद मोहमदपुर के प्रभुनाथ प्रसाद के बेटे हैं. प्रभुनाथ प्रसाद के दो बेटों में छोटेलाल प्रसाद सबसे छोटे बेटे थे। वे मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च चलाते थे. लालबाबू प्रसाद के पिता के मुताबिक उनके दो बेटे हैं. छोटा बेटा ही घर में कमाने वाला सदस्य था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *