उत्तराखंड

प्रियंका गांधी के बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के आरोपों की सरकार कराएगी जांच

[ad_1]

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) भी हैक किए जा रहे हैं. प्रियंका ने विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं. सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?’ उधर प्रियंका के इस आरोप के बाद अब सरकार ने फैसला किया है किइस मामले की जांच कराई जाएगी.

सरकार ने स्वतः संज्ञान लेकर जांच कराने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार MEITY की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिसेपांस टीम CERT IN मामले की जांच करेगी. गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके फोन टैप कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनकी बातचीत सुनते हैं.

प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अभियान ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की वजह से प्रधानमंत्री को महिलाओं के लिए काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की शक्ति के आगे प्रधानमंत्री झुक गए हैं और यह उत्तर प्रदेश की महिलाओं की जीत है. (अनूप गुप्ता के इनपुट के साथ)

Tags: Congress, Instagram, Priyanka gandhi



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *