उत्तराखंड

फ‍िल्‍म बनाने पर 3 करोड़ की सब्सिडी देगी सरकार, दिल्‍ली का अपना इंटरनेशनल फ‍िल्म फेस्टिवल भी होगा

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. देश और दुन‍िया तेजी के साथ अब ड‍िज‍िटल स‍िस्‍टम का प्रसार हो रहा है. कोरोना महामारी का दंश झेल रही दुन‍िया को अब डिज‍िटल ग्‍लोबल में कन्‍वर्ट करने का काम भी क‍िया है. महामारी में भारत में इलेक्‍ट्रान‍िक गैजेट्स का खूब प्रयोग क‍िया है. इसके चलते अब ई-वेस्‍ट (E-Waste) की समस्‍या भी बड़ी बनती जा रही है. इसके न‍िपटान के ल‍िए राज्‍य सरकारों और स‍िव‍िक एजेंस‍ियों की ओर से अलग-अलग कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसी द‍िशा में द‍िल्‍ली की अरव‍िंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने अहम फैसला क‍िया है.

मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में हुई कैब‍िनेट मीट‍िंग में आज बृहस्‍पत‍िवार को दो अहम फैसले क‍िए गए हैं. इसमें सबसे ज्‍यादा अहम ई-वेस्‍ट पार्क का न‍िर्माण शाम‍िल है. द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government)की ओर से राजधानी में 20 एकड़ में ई-वेस्‍ट पार्क डेवल्‍प क‍िया जाएगा ज‍िसमें इलेक्‍ट्रॉन‍िक कचरे का न‍िपटान आसानी से क‍िया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: Sludge Treatment Plant: अब द‍िल्‍ली के नालों से न‍िकलने वाली गाद से तैयार होंगी टाइल्‍स, जानें क्‍या है प्‍लान 

केजरीवाल सरकार ने दी द‍िल्‍ली फ‍िल्म पॉलिसी को मंजूरी
द‍िल्ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कैब‍िनेट बैठक की जानकारी देते हुए बताया क‍ि राजधानी में 20 एकड़ का ई वेस्ट पार्क बनाया जाएगा. यहां पर वैज्ञानिक तरीके से ई-वेस्ट का निपटारा किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने द‍िल्‍ली फ‍िल्म पॉलिसी को भी मंजूरी दी है. इसमें 3 करोड़ रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी. सरकार इसको लेकर फ‍िल्म एडवाइजरी बोर्ड की स्थापना भी करेगी. वहीं, दिल्ली का अपना इंटरनेशनल फ‍िल्म फेस्टिवल भी आयोज‍ित क‍िया जाएगा.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi Government, Delhi news, Film Festival, International film Festival, Manish sisodia

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *