उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने अवैध यूनिपोल के किए टुकड़े-टुकड़े, लगातार चल रहा है अभियान

[ad_1]

हिमांशु शुक्ला 

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने अवैध यूनिपोल लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अथॉरिटी  ने सेक्टर 1, 2 और 3 में कई जगहों पर रखे 31 यूनिपोल जब्त कर लिए हैं. उनको टुकड़े करके अथॉरिटी  के उपयोग में लाया जाएगा. अवैध यूनिपोल (Unipol) लगाने वालों के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. दरअसल, गौड़ सिटी चौक (किसान चौक) के पास पुलिस (Police) चौकी बनी हुई है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी  के कॉल सेंटर (Call Center) को मंगलवार रात सूचना मिली कि सेक्टर 1, 2 और 3 सहित कई जगह यूनिपोल के ढेर लगे हैं. सूचना पर सीईओ नरेंद्र भूषण ने प्रोजेक्ट विभाग की टीम को तत्काल मौके पर पहुंचने और यूनिपोल को जब्त करने के निर्देश दिए.

अथॉरिटी और पुलिस को रोकने पहुंचे कुछ लोग

प्रोजेक्ट विभाग के डीजीएम के.आर वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन और प्रबंधक चेतराम सहित कई अधिकारीगण मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी अवैध यूनिपोल को जब्त कर लिया है. कार्रवाई कर रही टीम को सीईओ खुद देर रात तक निर्देश देते रहे. अथॉरिटी की टीम बुधवार तड़के चार बजे तक इस कार्रवाई में लगी रही, जिन लोगों ने यूनिपोल के ढेर लगा रखे थे  उनमें से कुछ लोग मौके पर भी पहुंचे. कार्रवाई रुकवाने की कोशिश की, लेकिन अथॉरिटी  की टीम ने उनको वापस कर दिया.

सभी यूनिपोल के छोटे-छोटे टुकड़े कटवाकर गोदाम में जमा कराया जा रहा है. यह कार्रवाई बुधवार को भी चली. अथॉरिटी अवैध यूनिपोल के ढेर लगाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग की टीम की सराहना की और अवैध यूनिपोल लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. डीजीएम प्रोजेक्ट ने संबंधित अधिकारी को सभी वैध यूनीपोल की नंबरिंग करने के निर्देश दिए हैं.

UP के 29 जिलों में टोल प्लाजा पर हुआ 287 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा, जानिए पूरा खेल

जानमाल का रहता है खतरा

अवैध यूनिपोल से न सिर्फ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचता है, बल्कि आम लोगों की जान-माल के नुकसान का भी खतरा बना रहता है. यूनिपोल लगाने के लिए मानक और जगह तय हैं. अनुमति देने से पहले अथॉरिटी  उसके मजबूत स्ट्रक्चर व अन्य मानकों की जांच करता है. खामी मिलने पर उसे दुरुस्त कराता है. अवैध यूनिपोल होने पर वे मानक पूरे नहीं होते. आंधी-तूफान के समय उनके गिरने से जानमाल का खतरा रहता है.

अवैध यूनिपोल की जानकारी इन नंबरों पर दें

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी  एरिया में अगर कहीं अवैध या जर्जर यूनिपोल दिखें तो आप अथॉरिटी  के हेल्पलाइन नंबर 0120-2336046, 47 48 व 49 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नंबर 8800203912 पर व्हाट्स एप मैसेज भी कर सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *