गुड़गांव के अस्पताल का दावा- 25 साल के शख्स के सीने से निकाला दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर
[ad_1]
नई दिल्ली. दिल्ली के नजदीक गुड़गांव में स्थित एक निजी अस्पताल ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति के सीने की सर्जरी कर करीब 14 किग्रा वजन का दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर निकालने का दावा किया है. एक बयान में यह जानकारी दी गई. उपलब्ध मेडिकल कागजात और प्रकाशित दस्तावेजों के मुताबिक 13.85 किग्रा का ट्यूमर निकाले जाने के इस मामले से पहले अब तक निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर 9.5 किग्रा का था. यह गुजरात में निकाला गया था.
बयान के मुताबिक, मरीज हरियाणा के गुड़गांव स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया था. इसमें कहा गया है कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत और काफी बेचैनी महसूस हो रही थी और पिछले ढाई महीनों से बिस्तर पर सीधा लेट कर सो भी नहीं पा रहा था. सर्जरी के बारे में अस्पताल के निदेशक व प्रमुख, सीटीवीएस, डॉ उदगीथ धीर ने बताया, ‘‘सर्जरी चार घंटे तक चली, जिसमें सीने के दोनों सिरों को खोलना पड़ा और इसके बीच स्थित सीने की हड्डी काटनी पड़ी.’’
शरीर के हिस्सों में फैल रहा था ट्यूमर
शहर के एक अन्य अस्पताल में मूल्यांकन के दौरान मरीज को एक पल्मोनोलॉजिस्ट ने छाती के सीटी स्कैन की सलाह दी थी. बयान में कहा गया है कि इस रिपोर्ट में छाती में एक बड़े ट्यूमर का संकेत मिले थे. ये ट्यूमर मरीज की छाती के 90 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र तक फैल गया था और उनके दिल को घेर रहा था और दोनों फेफड़ों के लिए दिक्कत पैदा कर रहा था, जिसके कारण उनके केवल 10 प्रतिशत फेफड़े काम कर रहे थे.
इस जटिल सर्जरी के अलावा मरीज का ब्लड ग्रुप भी काफी रेयर एबी निगेटिव था.
सर्जरी के बाद, मरीज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था और शुरू में उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें उस पर से हटा दिया गया.
मरीज को करीब 39 दिनों के लिए आईसीयू में रखा गया था. जिसके बाद उन्हें रूम में शिफ्ट किया गया और उनकी ट्रेकियोस्टोमी को हटा दिया गया. फिलहाल मरीज की हालत सही है और उन्हें न्यूनतम ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. (भाषा के इनपुट सहित)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link