उत्तराखंड

‘उन्होंने जनरल बिपिन रावत का अपमान किया, लेकिन मैंने सवाल किया तो चिढ़े’, हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर बोला हमला

[ad_1]

नई दिल्ली: उत्तराखंड चुनाव (Uttarakhand Election) में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन (CDS General Bipin Rawat) रावत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. पीएम मोदी (PM Modi) के अब असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने शुरू से ही जनरल बिपिन रावत की योग्यता पर सवाल उठाए और उन्हें अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके अपने दोहरे रवैये के लिए कांग्रेस (Congress) को घेरा.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने जनरल बिपिन रावत को गाली देने और उन पर आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस दिन से वे सेना प्रमुख बने, कांग्रेस ने उनकी क्षमताओं पर सवाल उठाए. लेकिन जब मैं उनसे हमारे बहादुर सैनिकों का अपमान करने के लिए सवाल करता हूं तो वे चिढ़ जाते हैं. यह नया भारत है इसलिए अब ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हिमंता बिस्वा सरमा का ट्वीट (Image- Twitter)
हिमंता बिस्वा सरमा का ट्वीट (Image- Twitter)

क्या हमारे महान सैनिकों के साथ खड़ा होना गलत है? आइए उनकी देशभक्ति पर सवाल न उठाएं. उन्होंने देश के लिए जो किया उसका सबूत मत मांगो. भारत केवल राज्यों का संघ नहीं है. ‘भारत’ सिर्फ मातृभूमि नहीं हमारी मां है. इसलिए जवानों से सवाल करना हमारी मां का अपमान है.

पढ़ें: राहुल गांधी पर विवादित बयान से तेलंगाना के सीएम नाराज, पीएम मोदी से पूछा- क्या असम के CM की भाषा बीजेपी की संस्कृति है?

इससे पहले उत्तराखंड में एक चुनावी रैली के दौरान असम के मुख्यमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सबूत मांगे जाने के मुद्दे पर राहुल गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि और कहा कि क्या कभी बीजेपी ने उनसे अपने पिता की संतान होने का सबूत मांगा है. हिमंता बिस्वा सरमा के इस बयान के बाद कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोल दिया था.

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से सवाल करते हुए पूछा कि क्या हिमंता बिस्वा सरमा की भाषा बीजेपी की संस्कृति है? बीजेपी को उन्हें असम के मुख्यमंत्री पद से तुरंत हटाना चाहिए.

Tags: Bipin Rawat, Himanta biswa sarma, Rahul gandhi

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *