जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले के जंगल में 10 साल पुरानी दरार से मिले भारी हथियार और गोला-बारूद
[ad_1]
श्रीनगर. भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में डोडा जिले के सरोला जंगल में दस साल पुरानी प्राकृतिक दरार से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया. हथियारों में एक चीनी पिस्तौल, एक 12 बोर राइफल, 2 देशी बंदूकें, पांच चीनी ग्रेनेड और विस्फोटक शामिल थे.
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमले की साजिश रच रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में मारे जाने से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रात भर चली मुठभेड़ उस समय शुरू हुई थी जब एक इमारत में छिपे दो आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर ‘अंधाधुंध’ गोलीबारी शुरू कर दी.
पाकिस्तान के आतंकी हमले के आरोप पर भारत का कड़ा जवाब, कहा- दुनिया को सच्चाई मालूम है
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की आवाजाही की निगरानी के लिए ड्रोनों की मदद ली. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के उस्मान के रूप में हुई है, जो पिछले छह महीनों से सक्रिय एक ‘खतरनाक आतंकवादी’ था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुलगाम के मालपोरा क्रॉसिंग के पास आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे बीएसफ के एक काफिले पर हमला कर दिया.
अफगानी महिलाओं को लड़ाकों से शादी करने के लिए मजबूर कर रहा तालिबान, जानें क्या है पूरी कहानी
प्रवक्ता ने बताया कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की ‘मजबूत टीम तुरंत मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि कश्मीर के आईजीपी और सेना के दक्षिण कश्मीर स्थित विक्टर फोर्स के जीओसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जमीनी स्थिति का जायजा लिया एवं देर रात तक अभियान का निरीक्षण किया.
चमन बॉर्डर पर अफगान प्रदर्शनकारियों और पाकिस्तानी सेना की भिड़ंत, दागे आंसू गैस के गोले
अधिकारी ने बताया कि इमारत की विशाल एवं कंक्रीट संरचना को देखते हुए तथा नुकसान कम से कम करने के लिए ड्रोनों की मदद ली गई ताकि अंदर छिपे आतंकवादियों की निगरानी की जा सके. उन्होंने कहा, ‘इस अभियान के दौरान दो ड्रोन नष्ट हो गये.’
प्रवक्ता के अनुसार सुरक्षाबलों ने आसपास से 22 नागरिकों को सुरक्षित ढंग से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के उस्मान नामक एक विदेशी आतंकवादी को मार डाला जिसका संबंध लश्कर ए तैयबा से था. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की अंधाधुंध गोलीबारी में एक सीआरपीएफ जवान, एक सैन्यकर्मी और दो नागरिक घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link